Top Recommended Stories

दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 1,204 नए मामले; मुंबई में भी 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा केस

दिल्ली में मंगलवार को लगातार 5वें दिन कोरोना के एक हजार (Delhi Corona Update) से ज्यादा नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव मरीजों (Delhi Today Active Cases) का आंकड़ा भी बढ़कर 4,500 से अधिक हो गया है. वहीं, मुंबई में भी 27 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.

Published: April 26, 2022 8:57 PM IST

By Parinay Kumar

covid-19 in india
भारत में कोविड-19 का खतरा

देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में मंगलवार को लगातार 5वें दिन कोरोना के एक हजार (Delhi Corona Update) से ज्यादा नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव मरीजों (Delhi Today Active Cases) का आंकड़ा भी बढ़कर 4,500 से अधिक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,204 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 शख्स की जान चली गई. बीते 24 घंटे में 863 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात देने में भी सफल रहे हैं. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर 4.64% पर पहुंच गया है और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,508 हो गया है.

Also Read:

उधर, मुंबई ने मंगलवार को कोरोना के 102 नए मामले सामने आए. मुंबई में यह इस साल 27 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है. मुंबई में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 10,59,433 हो गया. हालांकि अच्छी बात यह रही है कि इस दौरान किसी की जान नहीं गई.

मालूम हो कि महानगर में पिछले दो दिनों में रोजना सामने आ रहे कोरोना के मामले दोगुने से अधिक हो गए हैं. रविवार को मुंबई में महज 45 मामले दर्ज किए गए. इस साल 27 फरवरी को, मुंबई में कोरोना के 103 नए केस दर्ज किये गए थे.

अभियान तेज करेगी दिल्ली सरकार

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार ने तय किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने समेत अन्य कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन के लिए अभियान तेज किया जाएगा. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राजधानी के 11 जिलों में इस तरह के नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए अभी तक 70 से अधिक प्रवर्तन दल बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने तथा टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से जन जागरुकता अभियान चलाये गये हैं.

दक्षिण दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटाये जाने के बाद लोग बेफिक्र हो गये थे लेकिन सरकार ने जुर्माना फिर से लगा दिया है और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. अधिकारी ने बताया, ‘सभी 11 जिलों में कम से कम छह प्रवर्तन दल बनाये गये हैं. कुछ जिलों में 8-9 दल भी हैं और इस तरह इस समय पूरे शहर में 70 से ज्यादा प्रवर्तन दल सक्रिय हैं.’

(इनपुट: ANI, भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 8:57 PM IST