
दिल्ली में बाढ़ के चलते दो दिन बंद और रहेंगे स्कूल, लेकिन ऑनलाइन लगेंगी क्लासें
Delhi School Reopening News: देश में 9 महीने से बंद स्कूलों को नए साल में धीरे-धीरे खोलना शुरू कर दिया गया है. अब देश की राजधानी दिल्ली में स्कूलों को खोलने के बारे में शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बड़ा अपडेट दिया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हमारी भविष्य की रणनीति इस बात पर निर्भर करेगी कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाए जाने के बाद आम जनता के लिए यह कितनी जल्दी उपलब्ध हो पाती है. हम देख रहे हैं कि CBSE बोर्ड की परीक्षाओं (Board Exam) की तारीखें घोषित होते ही हम स्कूलों को फिर से खोल सकते हैं.
Our future strategy will depend on how early vaccine is available for the normal public after frontline workers are vaccinated. We are seeing how early we can reopen the schools as dates for CBSE Board exams have been announced: Delhi Education Minister Manish Sisodia pic.twitter.com/9iVdYOyibu
— ANI (@ANI) January 6, 2021
इससे पहले गुजरात के शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे. गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा (Bhupendrasinh Chudasama) ने कहा कि कोविड दिशा निर्देशों के साथ 11 जनवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे.
Classes for students of 10th & 12th standard will resume from 11th January, following all COVID19 guidelines: Gujarat Education Minister, Bhupendrasinh Chudasama pic.twitter.com/iLmKQ6OgyG
— ANI (@ANI) January 6, 2021
उधर, पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार ने भी 7 जनवरी से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है.
The state government has decided to reopen all government, semi-government & private schools from January 7 onwards. Timings of schools will be from 10 am to 3 pm & students only from class V to XII will be allowed to attend physical classes in the schools: Punjab Government pic.twitter.com/mMZcjxIoLh
— ANI (@ANI) January 6, 2021
पंजाब सरकार ने 7 जनवरी से सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगी. सरकारी आदेश के अनुसार, केवल 5वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूलों में क्लास करने की इजाजत होगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Career Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates