Top Recommended Stories

दक्षिणी दिल्ली के इन तीन क्षेत्रों में जल्‍द चलेगा बुलडोजर, अतिक्रमण-अवैध निर्माण का निरीक्षण कल, सर्वे के बाद होगा एक्‍शन  

दिल्‍ली: दक्षिणी-दिल्ली नगर निगम के मेयर और कमिश्नर कल अतिक्रमण और अवैध निर्माण का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद सर्वे होगा और फिर होगी कार्रवाई

Published: April 26, 2022 8:24 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Delhi, South Delhi, encroachment, illegal construction, SDMC, bjp, bulldozer, Jahangirpuri
(फोटो प्रतीकात्‍मक)

Delhi, South Delhi, SDMC, bjp, bulldozer: दिल्‍ली के जहांगीरपुरी हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा के बाद वहां चलाई गई अतिक्रमण विरोधी मुहिम भले ही अस्‍थाई रूप से रुक गई हो, लेकिन भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) अपने अधिकार क्षेत्र के तहत कई स्थानों पर एक महीने का अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू करेगा. ताजा जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) के मेयर और कमिश्‍नर (एसडीएमसी) कल बुधवार को जैतपुर, सरिता विहार और मदनपुर खादर क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध निर्माण का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सर्वे की कार्रवाई होने के बाद अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा.

Also Read:

बता दें कि पिछले सप्ताह, जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाए गए एक अतिक्रमण विरोधी अभियान की काफी आलोचना हुई थी. ये वही इलाका था जहां 16 अप्रैल को दो समुदायों के बीच हिंसा देखी गई. वहां कार्रवाई रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया था.

दिल्‍ली भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष ने अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी

बता दें कि भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 20 अप्रैल को दक्षिण और पूर्वी निगमों के महापौरों को पत्र लिखकर अपने क्षेत्रों में “रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों और असामाजिक तत्वों द्वारा” किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी. सूर्यन ने कहा कि जिन क्षेत्रों में भारी अतिक्रमण है, वहां यातायात जाम और अन्य मुद्दों पर लक्षित करने के लिए नियमित बैठकें की जा रही हैं.

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम एक महीने तक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएगा

भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) अपने अधिकार क्षेत्र के तहत कई स्थानों पर एक महीने का अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू करेगा. निकाय अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोमवार को कहा कि तिथियों के बारे में अभी निर्णय नहीं किया गया है. हालाकि, एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन के अनुसार जिन क्षेत्रों में अभियान चलाने की संभावना है, उनमें ओखला, तिलक नगर और शाहीन बाग शामिल हैं.

सड़कों, फुटपाथों और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह की योजना तैयार

महापौर ने सोमवार को बताया था कि भी एक बैठक हुई और सड़कों, फुटपाथों और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह की योजना तैयार की गई है. ओखला, मदनपुर खादर, तिलक नगर और शाहीन बाग जैसे कई क्षेत्रों में अतिक्रमण देखा जा सकता है. स्थलों की अभी पहचान की जा रही है और जल्द ही एक अंतिम सूची तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा था कि नगर निकाय द्वारा अभी तक अतिक्रमण विरोधी अभियान की तारीख तय नहीं की गई है.

एसडीएमसी के महापौर ने कहा था- अतिक्रमणकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा

एसडीएमसी के महापौर मुकेश सूर्यन ने कहा था कि सड़कों और सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाना किसी भी निकाय का अनिवार्य कार्य है और एसडीएमसी द्वारा भी यही तरीका अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, अतिक्रमणकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू होने से पहले, सार्वजनिक भूमि, सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे. (इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 8:24 PM IST