Top Recommended Stories

दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी की बड़ी मांग- अफगान सिखों को भारत की नागरिकता मिले

अफगानी सिखों को भारत की नागरिकता देने की मांग की गई है.

Published: August 24, 2021 9:56 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Afghanistan Crisis: Hindus, Sikhs Take Refuge in Kabul's Karte Parwan Gurdwara Amid Taliban Takeover

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान कब्जे के बाद से अफगान नागरिकों ने अपना देश छोड़ना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अफगानिस्तान से आये सिख नागरिकों को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के निर्वतमान अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा केंद्र सरकार से एक बड़ी मांग रखी है. सिरसा ने केंद्र सरकार से नागरिकता संसोधिन कानून (सीएए) की कट ऑफ डेट बढ़ाने की मांग की है.

Also Read:

उन्होंने इसको लेकर गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र भी लिखा है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने बात करते हुए कहा कि, अफगान नागरिकों ने यह मांग रखी है कि हम अपने बच्चों को कैसे रख पाएंगे, स्कूलों में बच्चों के एडमिशन, कारोबार कैसे खोल सकेंगे आदि को लेकर नागरिकता की जरूरत पड़ेगी.

उन्होंने आगे कहा कि, इन सभी अफगान सिखों के पास कोई और विकल्प ही नहीं है. मैंने आग्रह किया कि जिस तरह इन्हें अफगानिस्तान से निकाला है उसी तरह यहां की नागरिकता भी दी जाए. दरअसल सिरसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि सीएए में संशोधन करके उसकी कट ऑफ डेट 2014 से 2021 की जाए, ताकि अफगानिस्तान से आए लोगों को इसका लाभ मिल सके. हालांकि सिरसा के अनुसार जिस तरह से सरकार अफगान से सिखों को निकाल रही है, आगामी दिनों में अफगानिस्तान से दिल्ली करीब 300 सिख और पहुंचेंगे, फिलहाल करीब 70 अफगान सिख दिल्ली आ चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 24, 2021 9:56 PM IST