Top Recommended Stories

Delhi Unlock Update: दिल्ली में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की मिली इजाजत, पूरी क्षमता के साथ चलेंगी बसें और मेट्रो

दिल्ली मेट्रो अपनी 100% सीटिंग क्षमता पर चलेगी. अभी मेट्रो अपनी 50% क्षमता के साथ ही चल रही है.

Published: July 24, 2021 6:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Delhi Mini Lockdown
(Representational Image)

Delhi Unlock Update: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार को सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे दी है. दरअसल अनलॉक-8 के लिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में सोमवार से सिनेमा/थिएटर और मल्टीप्लेक्स खुल सकेंगे. हालांकि अभी के लिए ये केवल 50% क्षमता के साथ ही खुलेंगे.

वहीं दिल्ली मेट्रो अपनी 100% सीटिंग क्षमता पर चलेगी. अभी मेट्रो अपनी 50% क्षमता के साथ ही चल रही है. वहीं DTC और क्लस्टर की बसें भी 100% सीटिंग कैपेसिटी पर चलेगी. डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली मेट्रो सोमवार से शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ चलेगी, किसी भी यात्री को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी.

You may like to read

इसके अलावा दिल्ली में अंतिम संस्कार में अब 20 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे. वहीं शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे. कुछ शर्तों के साथ स्पा खोलने की भी इजाजत दी गई है. कारोबारी प्रदर्शनियों को 26 जुलाई से आयोजित करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन इनमें केवल कारोबारी आगंतुक ही शिरकत कर सकेंगे.

दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौतों में अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई थी. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर को दोबारा खोल रही है.

नवीनतम आदेश में शादी समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या भी सोमवार से बढ़ाकर 100 कर दी गई है. डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली के स्पा 26 जुलाई से खुलेंगे, इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण (टीके की दोनों खुराक) या हर पखवाड़े आरटी-पीसीआर जांच कराया जाना अनिवार्य होगा.

Image

Image

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Delhi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.