
Delhi Unlock Update: दिल्ली में मास्क न पहनने पर अब नहीं देना पड़ेगा जुर्माना! DDMA की बैठक में बनी सहमति
Delhi Mask New Rules: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी मास्क (Delhi Mask New Rules) की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है.

Delhi Unlock Update: कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी मास्क (Delhi Mask New Rules) की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है. गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (DDMA) की बैठक यह फैसला लिया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.
Also Read:
Delhi | Consensus made in the DDMA meeting to scrap the imposing of fine for not wearing masks. The penalisation is likely to be done away with: Sources
— ANI (@ANI) March 31, 2022
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक DDMA की बैठक में मास्क (Delhi Mask Fine) न पहनने पर लगने वाले जुर्माने को खत्म करने पर सहमति बन गई है और इसका आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जा सकता है.
मालूम हो कि गुरुवार को दिल्ली के LG अनिल बैजल की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. दिल्ली में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण के रिव्यू के लिए यह बैठक बुलाई गई थी.
फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है, जिसे अब खत्म करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि दिल्ली में पहले मास्क नहीं पहनने पर 2000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान था, जिसे DDMA की पिछली मीटिंग में कम किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें