Top Recommended Stories

Delhi Water Crisis: पानी की कमी से दिल्‍ली में हाहाकार, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्‍सा

राजधानी के कई इलाकों में दिल्‍ली जल बोर्ड ने बीते 48 घंटों से पानी की एक बूंद तक सप्लाई नही की है. डीजेबी (DJB) की हेल्‍पलाइन पर फोन करने पर भी टैंकर उपलब्‍ध नहीं कराए जा रहे हैं.

Updated: June 27, 2022 10:28 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Delhi Water Crisis Twitter
Delhi Water Crisis (File Photo) @ Twitter

Delhi Water Crisis: देश की राजधानी इन दिनों पानी की भारी किल्‍लत से जूझ रही है. उत्‍तर भारत में गर्मी अपने प्रचंड रूप में है. जिसके चलते अब दिल्‍ली को जल संकट भी गहराने लगा है. आलम यह है कि बीते 48 घंटों से राजधानी के कई इलाकों को पानी की एक बूंद तक नसीब नहीं हुई है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर दिल्‍ली वालों का गुस्‍सा जमकर फूट रहा है. उत्‍तरी दिल्‍ली के केशव पुरम में रहने वाले वाले सुनील गुप्‍ता ने बताया कि बीते दो दिन से पानी की सप्‍लाई नहीं हुई है. इलाके के ही कुछ लोगों से पता चला कि 15-15 मिनट के लिए दो बार पानी आया लेकिन दूसरी मंजिल पर रहने के कारण प्रेशर की कमी के चलते उन्‍हें पानी नसीब ही नहीं हुआ.

Also Read:

मटियाला निवासी मनोज वशिष्‍ठ ने ट्विटर पर लिखा, “दिल्‍ली में पानी की भारी कमी है. मिस्‍टर सीएम (अरविंद केजरीवाल) क्‍या आप इसपर ध्‍यान दे रहे हैं. मटियाला रीजन, नन्‍हें पार्क, गली नंबर-3 में पानी नहीं आ रहा है.”

संगम विहार निवासी संजू जाट ने स्‍थानीय एमएलएल प्रकाश जरवाल को टैग करते हुए लिखा, “सर, ए ब्‍लॉक, संगम विहार साउथ दिल्‍ली में बीते 10 दिन से पानी नहीं आया है. हमें इससे काफी दिक्‍कतें आ रही हैं. दिल्‍ली जल बोर्ड की हेल्‍पलाइन 01129234747 पर रोज पानी के टैंकर के लिए फोन कर रहा हूं लेकिन कोई मेरे फोन का जवाब नहीं दे रहा है. बताइये बिना पानी के हम कैसे जियेंगे?”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें