Delhi Weekend Curfew Ends: दिल्ली में खत्म हुआ वीकेंड कर्फ्यू, खुलेंगे सिनेमाहॉल-रेस्टोरेंट, जानिए पूरी खबर

दिल्ली में आज से खत्म हुआ वीकेंड कर्फ्यू, अब खुलेंगे सिनेमाहॉल-रेस्टोरेंट और बार, लेकिन 50 फीसदी क्षमता के साथ, आज डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया है. स्कूलों के खोलने का फैसला अगली बैठक में होगा. जानिए पूरी खबर...

Updated: January 27, 2022 2:42 PM IST

By Kajal Kumari

Police personnel patrol near the Parliament House during COVID-19 weekend curfew, at Vijay Chowk in New Delhi, Sunday, Jan. 9, 2021. (PTI Photo)
Police personnel patrol near the Parliament House during COVID-19 weekend curfew, at Vijay Chowk in New Delhi, Sunday, Jan. 9, 2021. (PTI Photo)

Delhi Weekend Curfew Ends: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद लगाए गए प्रतिबंधों में से कुछ प्रतिबंधों को आज हटाने का फैसला किया है, जिसमें दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है. इसके अलावा अब 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति दे दी गई है. दुकानों को खोलने का ऑड-इवन सिस्टम खत्म कर दिया गया है. रेस्टोरेंट और बार अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खोल दिए जाएंगे. वहीं शादी समारोह में 200 लोग शामिल हो सकेंगे. लेकिन अभी स्कूलों को खोलने पर फैसला नहीं लिया गया है. स्कूलों को खोलने पर विचार डीडीएमए की अगली बैठक में होगा.

Also Read:

कोरोना के घटते मामलों के साथ ही दिल्ली में प्रतिबंधों को कम करने की लगातार मांग हो रही थी. ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को अहम बैठक बुलाई थी. बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने समेत कुछ पाबंदियों को कम करने का फैसला किया गया है. हालांकि, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा.

दिल्ली में दी गई है ये राहत 

– वीकेंड कफ्यू हटाया गया. नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा.

– शादी समारोह में भी 200 लोग शामिल हो सकेंगे. अभी तक सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी.

– दिल्ली में सिनेमा हॉल खुल सकेंगे. हालांकि, 50% क्षमता के साथ के साथ ही अनुमति होगी.

– स्कूल, कॉलेज और एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे.

– नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

-सरकारी ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे.

-कोविड संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी रहेगा.

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर अब ब्रेक लग चुका है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगो मौत हो गई है. वहीं, बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 5760 केस दर्ज किए गए थे और 30 लोगों ने दम तोड़ दिया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2022 2:23 PM IST

Updated Date: January 27, 2022 2:42 PM IST