
दिल्ली: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 59 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद, व्यक्ति अरेस्ट
यात्री के पास से कुल 22,000 डॉलर और 2,00,000 दिरहम बरामद किये गये, जिनकी कुल कीमत लगभग 59 लाख रुपये है.

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल के कर्मियों ने शारजाह जा रहे एक भारतीय नागरिक को दिल्ली हवाईअड्डे पर 59 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा की कथित तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. यात्री अपने बैग में छिपाकर यह धन ले जाने की कोशिश कर रहा था. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. यात्री को 27 अप्रैल की रात को तब रोका गया जब वह एयर इंडिया की उड़ान में सवार होने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर पहुंचा.
Also Read:
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यात्री के पास से कुल 22,000 डॉलर और 2,00,000 दिरहम बरामद किये गये, जिनकी कुल कीमत लगभग 59 लाख रुपये है.
Man held with foreign currency worth Rs 59 lakh at Delhi’s IGI Airport
Read @ANI Story | https://t.co/egCkXyOaES#DelhiPolice #Arrest pic.twitter.com/oCY0qT8IR8 — ANI Digital (@ani_digital) April 29, 2022
अधिकारी ने कहा, ‘‘चूंकि वह इतनी अधिक नकदी ले जाने के लिए कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, इसलिए उसे हिरासत में लिया गया और बाद में विस्तृत जांच के लिए सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें