Top Recommended Stories

'हम बहुत शरीफ हैं, वर्ना ऐसी बात पर गर्दन उतार लेते हैं', BJP नेता की 'अभद्र' टिप्पणी पर विधानसभा में बोले 'आप' MLA

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेता आदेश कुमार की कथित 'अपमानजनक' टिप्पणी पर सोमवार को दिल्ली विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित 'अपमानजनक' टिप्पणी को लेकर सदन में आप के विधायकों के विरोध जताए जाने के बीच भाजपा के तीन विधायकों को सोमवार को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया.

Updated: March 28, 2022 5:08 PM IST

By Digpal Singh

'हम बहुत शरीफ हैं, वर्ना ऐसी बात पर गर्दन उतार लेते हैं', BJP नेता की 'अभद्र' टिप्पणी पर विधानसभा में बोले 'आप' MLA

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ भाजपा नेता आदेश कुमार (Adesh Kumar) की कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी पर सोमवार को दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल (Mohinder Goel) ने इस पर कहा, ये तो हम शरीफ आदमी हैं, हमारे कार्यकर्ता बहुत शरीफ हैं, वरना तो गर्दन उतारने का काम लेते हैं, ऐसी भाषा पर. आज खून खौल रहा है, यह कहते हुए उन्होंने सदन में निंदा प्रस्ताव रखा.

Also Read:

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शहर की इकाई के अध्यक्ष आदेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर सदन में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के विरोध जताए जाने के बीच भाजपा के तीन विधायकों को सोमवार को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया.

विधायक अनिल बाजपेयी, जितेंद्र महाजन और अजय महावर अपने स्थानों पर खड़े हो गए थे, जिसके बाद अध्यक्ष ने उनसे बैठने का अनुरोध किया. वे नहीं माने और फिर अध्यक्ष ने उन्हें सदन से बाहर जाने को कह दिया. इसके बाद, एक बार फिर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई. इससे पहले सुबह भी कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित किया गया था.

सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक आसन के पास आ गए थे और केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के नेता की टिप्पणी के विरोध में नारेबाजी करने लगे थे. ‘आप’ के विधायक मोहिंदर गोयल ने मांग की कि गुप्ता माफी मांगें. उन्होंने गुप्ता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव की मांग भी की. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाया जाना चाहिए. विपक्ष के नेता को माफी मांगनी चाहिए.’

यही नहीं मोहिंदर गोयल ने उसी ‘कथित’ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए आदेश गुप्ता से कहा कि वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ इस शब्द का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा, आदेश गुप्ता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमल करें.

(इनपुट – पीटीआई)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.