Top Recommended Stories

गाजीपुर में IED मिलने का मामला: टेलीग्राम पर अलकायदा से जुड़े संगठन ने ली जिम्मेदारी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली के गाजीपुर में IED मिलने के मामले में टेलीग्राम के जरिये संदेश भेज अलकायदा से जुड़े आतंकी सगठन ने जिम्मेदारी ली है.

Updated: January 17, 2022 11:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Delhi Police
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर में IED मिलने के मामले में टेलीग्राम के जरिये अलकायदा से जुड़े आतंकी सगठन ने जिम्मेदारी ली है. अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन ने मुजाहिद्दीन गजवातुल हिंद IED रखने की जिम्मेदारी ली है. इस संगठन ने दावा किया है कि ऐसा उसी ने कराया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच में जुटी हुई है. NIA की टीम ने जांच करने वाली स्पेशल सेल के अफसरों के साथ मीटिंग की.

Also Read:

Zee News की खबर के मुताबिक– दिल्ली पुलिस का कहना है कि आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन गजवातुल हिंद ने टेलीग्राम पर अपने लेटर में लिखा है-” 14 जनवरी को गाजीपुर में जो IED प्लांट किया गया था, वो हमारे ही मुजाहिद भाइयों ने किया था. IED किसी तकनीकी कारण से ब्लास्ट नहीं हुआ. अब हम और तैयारी से धमाका करेंगे, जिसकी गूँज पूरे भारत देश में सुनाई देगी. हमने भारत के राज्यों में खुद को मजबूत कर लिया है. हम भारत के खिलाफ लड़ेंगे और शरिया कानून लागू करेंगे.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि टेलीग्राम पर लिखे गए पत्र में कश्मीर पुलिस का भी ज़िक्र है. आतंकी संगठन ने कहा कि कश्मीर पुलिस को लगता है कि वह हमारे कुछ मुजाहिद भाईयों को पकड़ कर कुछ हासिल किया है तो उन्हें कहना चाहते हैं कि कश्मीर पुलिस तुमने अपना काम कर दिया, अब हमारी बारी है. अपनी ज़िन्दगी बचाओ. इसके साथ ही ये भी लिखा गया है कि हमने कश्मीर पुलिस, सेना और कुछ कश्मीरियों की लिस्ट बनाई है जिन्होंने हमारे मुजाहिदों को पकड़ा. हम पुलिस आर्मी की मदद करने वाले परिवारों को भी पकड़ कर हमला करेंगे. हमने जो कहा है वो कुछ दिन में ही नज़र भी आएगा.

Zee News की खबर के अनुसार, पंजाब पुलिस का ज़िक्र भी पत्र में है. कहा गया है कि कुछ हथियार पकड़ने से इतना खुश न हों. पंजाब पुलिस खुद को अल्लाह की आर्मी से बचाने की तैयारी करे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 17, 2022 11:35 PM IST

Updated Date: January 17, 2022 11:39 PM IST