
Video: लाल किला में पहुंचे उपद्रवियों ने कैसे मचाया उत्पात, पुलिस अफसर ने बयां की दास्तां
दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़पों में 300 से ज्यादा पुलिस जवान घायल हो गए

Delhi, Red Fort, farmers violence,farmers protest, kisan andolan: दिल्ली में कल मंगलवार को कई स्थानों पर पुलिस और ट्रैक्टर रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़पों में 300 से ज्यादा पुलिस जवान घायल हो गए. इन हमलों में घायल कुछ पुलिस अधिकारी और कर्ममचारी ने अपनी आपबीती बताई है.
Also Read:
- गर्भपात की अनुमति के लिए उच्चतम न्यायालय पहुंची 20 वर्षीय छात्रा जन्म देने पर हुई राजी, जानें- किस बात पर जताई असहमति?
- तकनीकी खामी की वजह से उड़ान भरते ही आंध्र के CM जगन मोहन रेड्डी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
- बीटिंग द रिट्रीट समारोह: रिमझिम बारिश और ठंड के बीच शास्त्रीय संगीत की 29 धुनों ने मन मोहा, 3,500 स्वदेशी ड्रोन का लाइट शो
दिल्ली के वजीराबाद एसएचओ पीसी यादव ने बताया, ” हम लाल किले में तैनात थे जब कई लोग वहां घुस गए. हमने उन्हें किले के प्राचीर से हटाने की कोशिश की, लेकिन वे आक्रामक हो गए …. हम किसानों के खिलाफ बल का उपयोग नहीं करना चाहते थे इसलिए हमने यथासंभव संयम बरता…
#WATCH | We were deployed at Red Fort when many people entered there. We tried to remove them from the rampart of the fort but they became aggressive….We didn’t want to use force against farmers so we exercised as much restraint as possible: PC Yadav, SHO Wazirabad. #Delhi pic.twitter.com/v6o7D57EAk
— ANI (@ANI) January 27, 2021
वहीं, नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी के ऑपरेटर संदीप ने बताया, ” कई हिंसक लोग अचानक लाल किला पहुंच गए. नशे में धुत किसान या वे जो भी थे, उन पर अचानक तलवार, लाठी और अन्य हथियारों से हमला किया. स्थिति बिगड़ रही थी और हिंसक भीड़ को नियंत्रित करना हमारे लिए बहुत मुश्किल था.
Many violent people reached Red Fort suddenly. Drunken farmers or whoever they were, attacked us suddenly with swords, lathis, and other weapons. The situation was worsening and it was too difficult for us to control the violent crowd: Sandeep, Operator of DCP North, Delhi pic.twitter.com/UKVkcKi0QI
— ANI (@ANI) January 27, 2021
दिल्ली पुलिस ने कहा, अतिरिक्त डीसीपी सेंट्रल के ऑपरेटर पर आईटीओ में कल तलवार से हमला किया गया था.
मेटल डिटेक्टर गेट एवं टिकट कांउटर में की गई तोड़फोड़ को देखा जा सकता था, इसके अलावा लालकिले परिसर में कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे. दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अभी तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. हिंसा में 300 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए थे.
देश की राष्ट्रीय राजधानी में कल मंगलवार को कई स्थानों पर पुलिस और ट्रैक्टर रैली निकालने वाले प्रदर्शनकारी किसानों के बीच झड़पों में 300 से ज्यादा पुलिस जवान घायल हो गए. यह ताजा जानकारी दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में दी है.
बता दे कि मंगलवार को कृषक संगठनों की केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए हजारों की संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान कई जगह प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के अवरोधकों को तोड़ दिया और पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों में तोड़ फोड़ की और लाल किले पर एक धार्मिक ध्वज लगा दिया था.
दिल्ली पुलिस ने कहा, आईटीओ में कल किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में आईपी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. किसान, जिसकी ट्रैक्टर की चपेट में आने के बाद मौत हो गई थी, उसके सहित अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अतिरिक्त पीआरओ (दिल्ली पुलिस) अनिल मित्तल ने बताया कि मंगलवार को हुई हिंसा के मामले में अभी तक 22 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें