
दिल्ली में कोरोना के मामलों में आई तेजी के बाद केजरीवाल सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम, अब 30 जून तक...
दिल्ली में लगातार कोविड के मामले (Delhi Covid Update) तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर बढ़कर 6.42% पर पहुंच गया है और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,168 हो गया है.

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के एक हजार (Delhi Corona Update) से ज्यादा नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में एक्टिव मरीजों (Delhi Today Active Cases) का आंकड़ा भी बढ़कर 4 हजार से अधिक हो गया. कोविड-19 के मामले बढ़ने और टीकाकरण प्रक्रिया का विस्तार होने के साथ दिल्ली सरकार ने कोविड अस्पतालों और जिला स्वास्थ्य केंद्रों में टीका लगाने, जांच, निगरानी और प्रबंधन समेत अन्य कामों के लिए अतिरिक्त डॉक्टरों और कर्मियों की सेवाएं 30 जून तक जारी रखने का फैसला किया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के उप सचिव अजय बिष्ट ने इस संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के निर्देशों का पालन करते हुए आदेश जारी किया.
Also Read:
बिष्ट ने 12 अप्रैल के आदेश में कहा, ‘सक्षम प्राधिकार को आदेश दिया जाता है कि दिल्ली सरकार के कोविड अस्पतालों और जिला स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 संबंधी टीकाकरण, जांच, निगरानी और प्रबंधन के लिए काम पर लगाये गये सभी अतिरिक्त चिकित्सकों और कर्मियों की सेवाएं 30 जून तक जारी रखी जाएं.’ दिल्ली में पिछले कुछ दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,011 नए मामले सामने आए और इस दौरान 1 शख्स की जान चली गई. बीते 24 घंटे में 817 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात देने में भी सफल रहे हैं. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी दर बढ़कर 6.42% पर पहुंच गया है और एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,168 हो गया है.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें