Top Recommended Stories

UP के इन जिलों में आज और कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें, बॉर्डर से 100 मीटर दूरी पर भी बिक्री पर पाबंदी; जानें वजह

दिल्ली के आबकारी कमिश्नर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आठ फरवरी शाम छह बजे से लेकर 10 फरवरी को मतदान समाप्त होने तक (मतदान से 48 घंटे पहले) और 10 मार्च को मतगणना के दिन ड्राई डे रहेगा.

Published: February 9, 2022 8:12 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

liquor shops closed news India
liquor shops closed news India (प्रतीकात्मक तस्वीर)

liquor shops closed news India: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेस के लिए 10 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर गाजियाबाद और नोएडा से जुड़ी दिल्ली की सीमाओं के 100 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की सभी दुकानें मंगलवार की शाम से अगले दो दिनों तक के लिए बंद हो गई हैं. दिल्ली के आबकारी कमिश्नर द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आठ फरवरी शाम छह बजे से लेकर 10 फरवरी को मतदान समाप्त होने तक (मतदान से 48 घंटे पहले) और 10 मार्च को मतगणना के दिन ड्राई डे रहेगा.

Also Read:

नोटिस में कहा गया है कि यह आदेश आबकारी विभाग के सभी लाइसेंस धारकों के लिए अनिवार्य होगा, जिनकी दुकानें या बार एनसीआर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के 100 मीटर के दायरे में आती हैं. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को होने वाले मतदान में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) भी शामिल है.

मप्र के कई जिलों में रहेगी शराब बिक्री बंद

उत्तर प्रदेश राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान के खत्म होने के निर्धारित समय से 48 घंटे पहले और मतगणना के दिन मध्यप्रदेश सीमा से लगे इलाकों में शराब की दुकानें और बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी. सरकारी विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश राज्य के सीमा से लगे जिलों से समन्वय कर सीमा से तीन किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्रों में उक्त अवधि में क्षेत्र की सभी शराब दुकानें बंद रखी जाएं और शराब की बिक्री पर सख्ती से प्रतिबंध लागू हो.

इनपुट एजेंसी भाषा और IANS से

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 8:12 AM IST