Top Recommended Stories

दिल्ली के एक फ्लैट में मिला लंदन की डॉक्टर का शव, सुसाइड नोट मिला

दिल्ली में लंदन (London) की डॉक्टर यहां एक फ्लैट में मृत पाई गईं.

Published: January 31, 2022 6:24 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Image for representational purposes
(Representational Image)

नई दिल्ली: दिल्ली में लंदन (London) की डॉक्टर यहां एक फ्लैट में मृत पाई गईं. मृतक की पहचान 40 वर्षीय मेघा कयाल के रूप में हुई है, जो लंदन मिल्टन कीन्स यूनिवर्सिटी अस्पताल (Milton Keynes University Hospital) में डॉक्टर के रूप में कार्यरत थी. इससे पहले वह दिल्ली के सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में डॉक्टर थी. पुलिस के मुताबिक ये घटना रविवार की है. अधिकारी ने कहा, “सुबह करीब सात बजकर 40 मिनट पर, जब मेघा कयाल दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं दे रहीं थीं, तो उसकी भाभी ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला और अंदर मेघा को बेहोश पाया.”

Also Read:

उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला पाया है. कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. अधिकारी ने कहा- मेघा की 79 साल की मां का 27 जनवरी को निधन हो गया था, जिसके बाद वह गंभीर अवसाद में चली गईं थीं. उसके पिता स्टेज फोर कैंसर के मरीज हैं.

यही पारिवारिक परिस्थितियां उसके यह कदम उठाने का संभावित कारण हो सकती हैं. पुलिस ने कहा- परिवार द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं किया जा रहा है, पुलिस ने कहा कि सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 6:24 PM IST