Top Recommended Stories

गाजीपुर डंपिंग यार्ड में भीषण आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद, लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत

Ghazipur Landfill Fire: गाजीपुर डंपिंग यार्ड में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई है. दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने कोशिश कर रही हैं.

Published: March 28, 2022 5:36 PM IST

By Parinay Kumar

Ghazipur Dumping Yard

Ghazipur Landfill Fire: गाजीपुर डंपिंग यार्ड में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई है. दमकल की 6 गाड़ियां आग पर काबू पाने कोशिश कर रही हैं. आग से उठे धुंए की वजह से आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है. फायर डिपार्टमेंट को आग की जानकारी दोपहर 2 बजकर 27 मिनट पर मिली. धुंए को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भीषण थी.

Also Read:

गाजीपुर में आग की घटना पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान आया है. गोपाल राय ने कहा, ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी MCD सुधरने को तैयार नहीं है, वहां पहले भी आग लगती रही है. आपदा प्रबंधन की टीम वहां पहुंच चुकी है, आग पर नियंत्रण किया जा रहा है. ये घटनाएं बार-बार न हों इसके लिए डीपीसीसी को जांच के आदेश दिए गए हैं.

गोपाल राय ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे.

(इनपुट: ANI)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें