
Delhi Metro का अगले दो दिन का ये प्लान जान लें, वरना होगी भारी परेशानी
Delhi Metro ने अगले दो दिन के लिए एडवाइजरी जारी की है. बुधवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की लाइन-2 हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली को रेग्युलेट किया जाएगा. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. कल यानी 25 जनवरी से बुधवार तक दिल्ली मेट्रो के सभी पार्किंग लॉट्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

Delhi Metro ने अगले दो दिन के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. बुधवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की लाइन-2 हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली (Yellow Line of Delhi Metro) को रेग्युलेट किया जाएगा. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. कल यानी 25 जनवरी से बुधवार तक दिल्ली मेट्रो के सभी पार्किंग लॉट्स को बंद करने का भी निर्णय लिया गया है.
Also Read:
मेट्रो सेवा से जुड़ी जरूरी जानकारी
- दिल्ली मेट्रों की लाइन 2 यानी येलो लाइन पर केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर सुबह से दोपहर 12 बजे तक एंट्री और एग्जिट सेवा बंद रहेगी. यानी यहां स्टेशन के दरवाजे बंद रहेंगे. इन दो स्टेशनों से 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक न तो एंट्री की जा सकती है और न ही इन स्टेशनों से बाहर आ सकते हैं.
- हालांकि, केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर यात्री मेट्रो ट्रेन बदलने के लिए उतर सकते हैं. यहां यात्री उतरकर लाइन-2 से लाइन-6 में चढ़ और उतर सकते हैं.
- पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन सुबह 8.45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे. इस दौरान यहां से न तो स्टेशन में प्रवेश की इजाजत होगी और न ही इन स्टेशनों से आप बाहर निकल सकते हैं.
- वही 29 जनवरी 2022 को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान मेट्रो लाइन-2 के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों से दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक प्रवेश और बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी.
- केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर ट्रेन बदलने की सुविधा हमेशी की तरह जारी रहेगी.
- इन स्टेशनों पर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के बाद शाम 6.30 बजे से सभी सेवाएं बहाल हो जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें