मेयर का बड़ा बयान, चांदनी चौक में स्थापित अस्थायी मंदिर को कानूनी दर्जा प्रदान कर सकती है NDMC
कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि अस्थायी स्टील का ढांचा गत शुक्रवार तड़के तैयार किया गया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे.

नई दिल्ली: भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) चांदनी चौक क्षेत्र में हनुमान मंदिर का अस्थायी ढांचा खड़ा किए जाने को कानूनी दर्जा प्रदान करने की संभावनाएं तलाश करेगा. एनडीएमसी के महापौर जय प्रकाश ने रविवार को यह बात कही. हालांकि, पुलिस इस मामले में कार्रवाई शुरू कर चुकी है.
Also Read:
- ऑस्ट्रेलिया में एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की, ‘हिंदू ह्यूमन राइट्स’ ने कहा- हमें आतंकित करने का प्रयास
- आंध्र प्रदेश सरकार हिंदू धर्म की रक्षा के लिए 3000 मंदिरों का निर्माण कराएगी, हर गांव के कमजोर वर्गों के इलाकों में होगा पूजा स्थल
- इंडिया गेट-कर्तव्य पथ के आसपास फैलाई गंदगी तो कटेगा चालान, एनडीएमसी ने चलाया अभियान
चांदनी चौक में गत जनवरी में प्रशासन ने अदालत के आदेश के बाद एक मंदिर को गिराने की कार्रवाई की थी, जिसके स्थान पर यह अस्थायी ढांचा खड़ा किया गया है. जय प्रकाश ने कहा, ‘‘ ढांचे को कानूनी दर्जा प्रदान करने की संभावनाएं तलाश करने के लिए मैंने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की योजना बनाई है.’’ उन्होंने मामले को बेहद संवेदनशील करार दिया. साथ ही कहा कि वैसे ढांचा सड़क के मध्य भाग में है.
कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि अस्थायी स्टील का ढांचा गत शुक्रवार तड़के तैयार किया गया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे. दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण का काम कर रहा है. विभाग ने शनिवार को कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर चांदनी चौक के मध्य भाग में स्थापित किए गए स्टील ढांचे के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया. इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमें शिकायत प्राप्त हुई है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है.’’ इस बीच, स्थानीय लोगों ने इस अस्थायी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. इस जगह पर पुराने मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति भी स्थापित की गई है.
(इनपुट भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें