Republic Day 2022: ठिठुरती ठंड में सुबह 5 बजे से ही राजपथ पहुंचने लगे थे लोग, परेड शुरू हुई तो जोशीले नारों से गूंज उठा पूरा इलाका

Republic Day 2022:राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह कड़कड़ती ठंड भी यहां के राजसी राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले लोगों के हौसले को पस्त करने में नाकाम रही है.

Updated: January 26, 2022 12:11 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Nitesh Srivastava

Republic Day 2022: ठिठुरती ठंड में सुबह 5 बजे से ही राजपथ पहुंचने लगे थे लोग, परेड शुरू हुई तो जोशीले नारों से गूंज उठा पूरा इलाका
Parade, Parakram And Pride: India Witnesses Many Firsts at 73rd Republic Day Ceremony

Republic Day 2022: राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह कड़कड़ती ठंड भी यहां के राजसी राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने आने वाले लोगों के हौसले को पस्त करने में नाकाम रही है. राजपथ पर सुबह पांच बजे से ही लोगों का आना शुरू हो गया, जबकि परेड तकरीबन सुबह 10.30 बजे से शुरू हुई. हालांकि, इस साल भीड़ बीते साल की तुलना में कम है क्योंकि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इस साल भी भारत गणतंत्र दिवस को हल्के ढंग से मना रहा है.

Also Read:

राजपथ पर दर्शनार्थियों का लगभग हर सीट पर कब्जा है. यह भी उल्लेख किया जा सकता है कि बैठने की व्यवस्था दूरी बनाए रखने के कोरोना-प्रेरित प्रोटोकॉल को तहत की गई है. सुरक्षाकर्मी राजपथ क्षेत्र के प्रवेश द्वार पर भी कोरोना टीकाकरण सर्टिफिकेट की जांच कर रहे हैं.

कतारों में खड़े लोगों को देशभक्ति के गीत और नारे लगाते और गाते हुए सुना जा सकता था. सुबह के सर्द मौसम के बीच ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों ने लोगों की रगों में देशभक्ति की जगा दी.

दिल्ली का तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, उत्तरी मैदानी इलाकों में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने के कारण शहर में देर रात तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान के 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दृश्यता 1,000 से 1,500 मीटर के बीच रह सकती है. दिल्ली में मंगलवार को जनवरी का सबसे ठंडा दिन था। अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया थात. इससे पहले, तीन जनवरी 2013 को अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 12:09 PM IST

Updated Date: January 26, 2022 12:11 PM IST