दिल्‍ली में सियासी मुलाकातें: शरद पवार मिले लालू यादव से, ममता बनर्जी मिलीं अरविंंद केजरीवाल से

द‍िल्‍ली में व‍िपक्षी की स‍ियासत तेज, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कल राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की

Published: July 29, 2021 8:42 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Laxmi Narayan Tiwari

Lalu Yadav, Sharad Pawar, sonia Gandhi, NCP, RJD, TMC, COngress, West Bengal, Mamata Banerjee, Politics, Delhi, NCP, BJP, politics OF alliance, elections,
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कल लालू यादव के द‍िल्‍ली स्‍थ‍ित निवास में मुलाकात की है . (फोटो: साभार शरद पवार)

Lalu Yadav, Sharad Pawar, Sonia Gandhi, NCP, RJD, TMC, COngress, West Bengal, Mamata Banerjee, Politics, Delhi, NCP,  NEWS:  केंद्र की सत्‍तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ एक सशक्‍त विपक्ष और आगामी चुनावों में मजबूत गठबंधन की सियासत के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) जहां दिल्‍ली (Delhi)में सियासी सुर्खियों के बीच सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कल अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) मिली हैं, वहीं, शरद पवार भी नए गठबंधन की संभावनाओं के बीच कुछ नेताओं से दिल्‍ली में मुलाकात कर रहे हैं. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कल राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) से मुलाकात की. ममता से पवार से संसद सत्र के बाद मुलाकात होना  है.

ममता बनर्जी  ने दो द‍िन पहले सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और कल अरविंद केजरीवाल से मिली थी.

एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने टि्वटर हैंडल पर आरजेडी संस्‍थापक लालू यादव से मुलाकात का एक फोटो भी शेयर किया है और उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष श्री. लालू प्रसाद यादव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. लंबे अरसे बाद पुराने सहयोगी लालूजी से मिलकर खुशी हुई.” वहीं, टीएमसी प्रमख ममता बनर्जी आज कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाली हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. पवार ने ट्वीट किया, ”राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. लंबे अरसे बाद पुराने सहयोगी लालूजी से मिलकर खुशी हुई.” इसके साथ ही उन्होंने मुलाकात की तस्वीर भी साझा की जिसमें यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती भी दिखाई दे रही हैं.

बता दें पवार और यादव संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दोनों कार्याकालों में मंत्री थे.

पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कल बुधवार को द‍िल्‍ली में मुलाकात हुई थी और उनके साथ कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई. यह मुलाकात तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास 181 साउथ एवन्यू में हुई. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ ममता दीदी से आज भेंट की. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी शानदार जीत के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है. मैंने उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं और उनके साथ कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा थे, जबकि बनर्जी ने अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ मुलाकात की.  इससे पहले दिन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी भी सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर भेंट के दौरान मौजूद थे. बनर्जी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले गैर भाजपाई ताकतों को एक साथ लाने की कोशिश में विपक्ष के विभिन्न नेताओं से मिल रही हैं.

वहीं, पश्चिम बनर्जी ने पहले कांग्रेस नेता कमल नाथ, आनंद शर्मा और अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात की.”

जब ममता बनर्जी से पूछा गया कि उनकी सूची में एक नाम नजर नहीं आ रहा है और वह हैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार का, तो उन्‍होंने ने कहा, ”मैंने शरद पवार से बात नहीं की है. मैं मॉनसून सत्र के बाद उनसे मिलूंगी.” उन्होंने यह भी कहा कि वह राष्ट्रपति से भी मिलना चाहती हैं, लेकिन उन्हें यह बताया गया है कि उन्हें इसके लिए पहले आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी. उन्होंने कहा कि यह अभी मुश्किल है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.