
Republic Day parade में शामिल होने वालों के लिए दिल्ली पुलिस ने जारी की गाइडलाइंस, इन नियमों का करना होगा पालन
Republic Day parade: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को उन लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किए जो 26 जनवरी (बुधवार) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade) में शामिल होंगे.

Republic Day parade: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार को उन लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किए जो 26 जनवरी (बुधवार) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day parade) में शामिल होंगे. इन दिशा निर्देशों के अनुसार परेड में शामिल होने के लिए मास्क पहनना और सामाजिक दूरी जैसे सभी कोविड -19 संबंधित प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का पालन करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा 15 साल से कम उम्र के बच्चों को शामिल होने अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा लोगों को अपने साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) भी लाना होगा. निर्देशों के अनुसार, सिर्फ उसे ही आने की अनुमति मिलेगी जिसको वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी.
Also Read:
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि समय पर समारोह स्थल पर पहुंचे, बैठने के ब्लॉक सुबह 7 बजे से ही खुलेंगे. इसके अलावा सभी से अपनी निर्धारित जगह पर भी बैठने की अपील की गई है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से कारपूलिंग और टैक्सी से आने का अनुरोध किया है. ट्वीट के अनुसार पार्किंग सीमित है, इसलिए कारपूल और टैक्सी का इस्तेमाल करें.
साथ ही टिकट के साथ एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लाना जरूरी होगा. जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस. दिल्ली पुलिस के अनुसार रिमोट कंट्रोल कार लॉक चाभी को परेड स्थल पर ले जाने की अनुमति नहीं होगी, पार्किंग एरिया में इसे रखने की सुविधा दी जाएगी.
Delhi Metro के बारे में सोचने से पहले जान लें ये प्लान
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने भी कुछ बदलाव किए हैं. एडवाइजरी जारी कर इसकी जानकारी दी गई. बुधवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो की लाइन-2 हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली (Yellow Line of Delhi Metro) को रेग्युलेट किया जाएगा. 25 जनवरी से 26 जनवरी तक दिल्ली मेट्रो की सभी पार्किंग लॉट्स को बंद करने का भी निर्णय लिया गया है. इसके अलावा कई स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट के नियमों में भी बदलाव किया गया है, जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें