Top Recommended Stories

दिल्ली में यूरोपीय तर्ज पर बनेंगी सड़कें, सौंदर्यीकरण करेगा पर्यटन विभाग, ये है केजरीवाल सरकार का प्लान

दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय देशों की तर्ज पर बनाए जाने की तैयारी चल रही है.

Published: March 25, 2022 10:03 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Zeeshan Akhtar

Arvind Kejriwal
शराब प्रेमियों के लिए दिल्ली सरकार ने बदले नियम

नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय देशों की तर्ज पर बनाए जाने की तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में इसे लेकर समीक्षा बैठक की. और अफसरों को ज़रूरी दिशा निर्देश दिए. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को यूरोपीय तर्ज पर बनाने के पायलट प्रोजेक्ट का काम अगस्त तक पूरा किया जाए. अरविंद केजरीवाल सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली की 32.5 किलोमीटर लंबी सात सड़कों को यूरोपीय स्तर का बना रही है. इस तरह, केजरीवाल सरकार दिल्ली की कुल 540 किलोमीटर लंबी सड़कों को यूरोपीय देशों के स्तर का बनाएगी.

Also Read:

इन सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग को भी लगाया गया है. पर्यटन विभाग दुबई, सिंगापुर, लंदन जैसे देशों की तर्ज पर सड़कों के किनारे हरियाली और अन्य सुविधाएं विकसित कर रहा है. इस समीक्षा बैठक में दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सीएम को अवगत कराया कि, पायलट प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है और पायलट प्रोजेक्ट का काम अगस्त 2022 तक पूरा हो जाएगा. इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत 32.5 किलोमीटर लंबी सात सड़के हैं.

दिल्ली की सात सड़कों का पायलट प्रोजेक्ट के तहत जो सौंदर्यीकरण किया जा रहा है उनमें रिंग रोड मायापुरी से मोती बाग जंक्शन, एम्स से आश्रम तक रिंग रोड, विकास मार्ग-लक्ष्मी नगर चुंगी से कड़कड़ मोड़, नरवाना रोड-मदर डेयरी से पंच महल निवास, ब्रिटानिया चौक से आउटर रिंग रोड, वेस्ट एन्क्लेव, पीतमपुर, वजीरपुर डिपो क्रॉसिंग (एनएसपी) से रिठाला मेट्रो स्टेशन और शिवदासपुरी मार्ग और पटेल रोड (मोती नगर टी-प्वाइंट से पूसा रोड तक). यह सभी सड़कें आधुनिकता के साथ ही देशभक्ति को भी पेश करेंगी. इन सड़कों के किनारे भगत सिंह और रानी लक्ष्मी बाई जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां लगाई गई हैं.साथ ही, दो फौब्बारे, एफओबी पर कलाकृति, सैंड स्टोन बेंच, बुद्ध प्रतिमा, स्टेट ऑफ आर्ट इंफो बोर्ड, इस्पात तत्व, सैंड स्टोन आर्ट का कार्य किया गया है. सड़क के एक तरफ साइकल ट्रैक और फुटपाथ बनाया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.