Top Recommended Stories

RSS से नाराज था प्रिंस पांडे, दे दी विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली पुलिस ने प्रिंस पांडे नामक शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया है. बताया जा रहा है कि प्रिंस पांडे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा है और वह संघ से नाराज चल रहा था.

Updated: July 27, 2022 6:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Vikas Jangra

Delhi Police Arrests Accused Amanat Ali, Who Fired Bullets At 16-Year-Old Girl For Not Talking To Him In Sangam Vihar
Delhi Police Arrests Accused Amanat Ali, Who Fired Bullets At 16-Year-Old Girl For Not Talking To Him In Sangam Vihar

दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने प्रिंस पांडे नामक शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया है. बताया जा रहा है कि प्रिंस पांडे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा है और वह संघ से नाराज चल रहा था. पांडे ने कहा कि वह धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर आरएसएस के चुप्पी साधे जाने से नाराज था. इसीलिए उसने ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा कदम उठाया. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read:

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली के झंडेवालान में विहिप कार्यालय में कथित तौर पर इसे उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12.40 बजे सूचना मिली थी कि किसी ने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को धमकी दी है कि वह झंडेवालान मंदिर परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित उनके कार्यालय को उड़ा देगा. कॉल प्राप्त करने के तुरंत बाद, एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया और पाया कि विहिप कार्यालय के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया है, जिसकी पहचान प्रिंस पांडे के रूप में की गई. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

मौसी के घर आया था पांडे

पुलिस उपायुक्त (केंद्रीय) श्वेता चौहान ने बताया, “पांडे ग्रेजुएट होने का दावा करता है. वह 22 जुलाई को अपनी मौसी के साथ दिल्ली आया था, जो फतेहपुर बेरी इलाके में रहती हैं. वह आरएसएस मुख्यालय गया और दावा किया कि उसे शिकायत थी कि उसके गांव में एक परिवार को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर दिया गया है, लेकिन इस बात से नाराज थे कि कोई भी इसके बारे में कुछ नहीं कर रहा है.”

आरएसएस ने कुछ नहीं किया !

पुलिस ने कहा कि पांडे आरएसएस विंग के समर्थक होने का दावा किया, लेकिन इस बात से दुखी था कि आरएसएस उसकी शिकायत पर कुछ नहीं कर रही है. पुलिस के अनुसार, पांडे ने सिर्फ ‘ध्यान आकर्षित करने के लिए’ कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी थी. अधिकारी ने कहा कि विशेष प्रकोष्ठ और विशेष शाखा द्वारा पहाड़गंज थाने में उससे पूछताछ की जा रही है.

विहिप ने की जांच की मांग

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि वह व्यक्ति सबसे पहले उदासीन आश्रम में आरएसएस कार्यालय गया और उसके बाहर हंगामा किया. इसके बाद वह विहिप की दिल्ली इकाई के कार्यालय गया और वहां भी हंगामा किया. बंसल ने कहा कि आरोपी ने विहिप कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी. पांडेय के आरएसएस समर्थक होने के दावे को उन्होंने बकवास करार दिया. प्रवक्ता ने कहा, ‘क्या आरएसएस या विहिप का समर्थक इस तरह के कृत्य में शामिल होगा ?.’ बंसल ने घटना को सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए इस मामले की गहन जांच की मांग की.

(इनपुट- एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.