Top Recommended Stories

School Kab Khulenge: दिल्ली में 5 फरवरी से खुलेंगे 9वीं, 11वीं के स्कूल, मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी...

School Kab Khulenge: राजधानी में 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले (Delhi School Reopening News) जा रहे हैं.

Published: January 29, 2021 6:42 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

School Reopening latest News
Representational Image

School Kab Khulenge: देश में जारी कोरोना संकट के बीच बीते 10 महीने से बंद स्कूल अब धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं. कई राज्यो में फरवरी महीने से स्कूल खुल रहे हैं. इस बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि राजधानी में 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले (Delhi School Reopening News) जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली में पांच फरवरी से ही कॉलेज और डिप्लोमा संस्थान भी खोल दिये जाएंगे.

Also Read:

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजधानी में निचली कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को खोले जाने को लेकर कहा था कि जब तक वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो जाता तब तक स्कूल नहीं खोले जाएंगे. दिल्ली में हालांकि अब तक निचली कक्षा के छात्रों के स्कूल खोले जाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

सिसोदिया ने कहा अभी तक 10वीं, 12वीं के जिन छात्रों को स्कूल जाकर कक्षाएं लेने की अनुमति दी गई है, उनमें से 80 फीसदी छात्र नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से 10वीं, 12वीं के लिए स्कूल खोले गए हैं उसी प्रकार से 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए भी स्कूल खोले जाएंगे.

इसके अलावा सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बोर्ड परीक्षाएं या प्री बोर्ड परीक्षाएं कब से शुरू होंगी इस विषय पर जल्द फैसला लिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें एजुकेशन और करियर की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 6:42 PM IST