Top Recommended Stories

Traffic advisory Republic Day Parade 2022: गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, दिल्ली के इन रास्तों पर आवाजाही रहेगी बंद

Traffic advisory Republic Day Parade 2022: दिल्ली पुलिस ने अगले सप्ताह होने वाले गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2022) रिहर्सल से पहले ट्रैफिक एडवाइडरी जारी कर दी.

Updated: January 16, 2022 10:12 AM IST

By Nitesh Srivastava | Edited by Nitesh Srivastava

Traffic advisory Republic Day Parade 2022
Delhi is currently under a heavy security cover after the intelligence agencies received inputs of a possible terror attack in the city in wake of the Republic day. (File Image)

Traffic advisory Republic Day Parade 2022: दिल्ली पुलिस ने अगले सप्ताह होने वाले गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade 2022) रिहर्सल से पहले ट्रैफिक एडवाइडरी जारी कर दी. दिल्ली पुलिस के इस परामर्श के अनुसार सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को विजयचौक से इंडिया गेट तक राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड-2022 (Republic Day Parade 2022) का अभ्यास होगा. उस दौरान राजपथ-रफी मार्ग, राजपथ-जनपथ, राजपथ-मान सिंह रोड और राजपथ -सी-हेक्सागोन पर सुबह नौ बजे से 12 बजे तक ट्रैफिक पर रोक रहेगी. विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ बंद रहेगा.

Also Read:

यह परेड राजपथ पर विजय चौक से सी-हेक्सागोन तक होगी. परामर्श के अनुसार रिहर्सल के मद्देनजर ट्रैफिक का रास्ता बदला जाएगा. यात्रियों से यातायात नियमों, सड़क अनुशासन तथा सभी चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देश का पालन करने का अनुरोध किया गया है.

यातायात पुलिस ने यात्रियों को उत्तर से दक्षिण और दक्षिण से उत्तर जाने के लिए रिंग रोड (आश्रम चौक-सरायकाले खां-आईपी फ्लाईओवर-राजघाट) के बजाय लाजपत राय मार्ग-मथुरा रोड-भैरों रोड-रिंग रिंग रोड इस्तेमाल करने का सुझाव दिया है. इसके अलावा अरविंद मार्ग-सफदरजंग रोड-कमाल अताकुर्क मार्ग-कौटिल्य मार्ग -सरदार पटेल मार्ग-मदर टेरेसा क्रीसेंट-आएमएल-बाबा खड़क सिंह मार्ग, पृथ्वी रोड-राजेश पायलट मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-मथुरा रोड-भैंरो रोड-रिंग, बर्फखान-आजाद मार्केट -रानी झांसी फ्लाईओवर-पंचकुइंया रोड- हनुमान मूर्ति -वंदे मातरम मार्ग-धौला कुआं का इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया गया है,

इसी तरह पूर्व से पश्चिम और पश्चिम से पूर्व जाने के लिए यात्रियों को रिंगरोड-भैरो रोड-मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग-राजेश पायलट मार्ग-पृथ्वी राज रोड-सफरदरजंग रोड- कमाल अतार्कुक मार्ग-पंजशील मार्ग-सेमोन बोलीवर मार्ग- उपरि रिजरोड-वंदे मातरम मार्ग आदि का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.