Top Recommended Stories

जहांगीरपुरी हिंसा: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस अभी तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और बड़ी तादाद में लोगों से पूछताछ की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में नाबालिग भी शामिल हैं.

Updated: April 28, 2022 9:16 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ikramuddin Saifi

jahangirpuri Violence

राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस ने आज गुरुवार को ये जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दो अन्य आरोपी जफर और बाबुद्दीन की पहचान हुई है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read:

16 अप्रैल को हुई थी हिंसा

मालूम हो कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान गंभीर सांप्रदायिक झड़पें हुईं थीं, जिसमें आठ पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस अभी तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और बड़ी तादाद में लोगों से पूछताछ की गई है. गिरफ्तार आरोपियों में नाबालिग भी शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की कथित भूमिका की जांच कर रही हैं. खुफिया नेटवर्क के सूत्रों ने कहा है कि एजेंसियां जहांगीरपुरी में पीएफआई की छात्र शाखा से जुड़े कुछ लोगों की मौजूदगी की जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि वे इलाके में किससे मिले थे.

सूत्रों ने यह भी कहा कि उन्होंने पीएफआई छात्र विंग के सदस्यों के लगभग 22 मोबाइल नंबरों की पहचान की है, जो हिंसा भड़कने से पहले क्षेत्र में मौजूद थे. सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियां उनकी गतिविधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं और दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा उनसे पूछताछ कर सकती है. इनमें से कुछ नंबर फरवरी 2020 में दिल्ली हिसा के दौरान भी सक्रिय पाए गए थे. (एजेंसी इनपुट्स)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 9:09 AM IST

Updated Date: April 28, 2022 9:16 AM IST