
Weather Update Today: महाराष्ट्र में हो रही झमाझम बारिश, दिल्ली में भी झूमकर बरस रहे बादल, देखें बारिश का VIDEO
Weather Update Today: यूपी-हरियाणा-राजस्थान-महाराष्ट्र में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में बारिश शुरू हो चुकी है और अब दिल्ली-एनसीआर में घुमड़ रहे हैं बादल, यहां भी बारिश हो सकती है.

Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज सुबह ही जानकारी दी थी कि महाराष्ट्र के कई इलाकों में आज जमकर बारिश होगी और इस जानकारी के बाद सुबह-सुबह मुंबई के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. भांडप इलाके में तेज बारिश का वीडियो भी सामने आया है. वहीं, आज सुबह से हल्की खिली धूप के बाद दिल्ली और एनसीआर में आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही और सुबह नौ बजे के बाद बादल बरस रहे हैं. बादलों से ढके आसमान को देखकर लग रहा है कि आज दिनभर दिल्ली-एनसीआर में हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश होगी. बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और सोमवार को दिनभर रही उमस के बाद मंगलवार सुबह की बारिश ने लोगों को राहत दी है.
Also Read:
#WATCH | Delhi: Rain lashes various parts of the national capital. Visuals from Connaught Place. pic.twitter.com/zQg6uwTMAs
— ANI (@ANI) August 31, 2021
#WATCH | Maharashtra: Rain lashes various parts of Mumbai. Visuals from Bhandup. pic.twitter.com/uMInI9x3nQ
— ANI (@ANI) August 31, 2021
वहीं, मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ और मोदीनगर में आज अगले दो घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over & adjoining areas of isolated places of East, Southeast, Northeast, North, Delhi, Noida, Greater Noida, Dadri, Meerut, & Modinagar during the next 2 hours (issued at 8:30 am): IMD
— ANI (@ANI) August 31, 2021
वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. साथ ही पूर्वोत्तर भारत में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ 1 सितंबर तक बढ़ने की संभावना है.
अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश की गतिविधि की संभावना है. उत्तराखंड के कई हिस्सों में अभी भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
31-08-2021; 0800 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Sohana, Nuh, Aurangabad, Hodal, Manesar(Haryana) Meerut, Modinagar, Kithor, Garhmukteshwar, Pilakhua, Hapur, Gulaoti, Siyana, Sambhal, Sikandrabad, Bulandshahar,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 31, 2021
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान के कोटपुतली और विराटनगर इलाके में अगले कुछ घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
Jahangirabad, Anupshahar, Shikarpur, Khurja, Pahasu, Debai, Narora, Gabbana, Jattari, Atrauli, Khair, Aligarh (U.P.) Kotputli, Viratnagar (Rajasthan) and Light intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of Etah, Kasganj during next 2 hours. pic.twitter.com/SgRe5noHfT
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 31, 2021
महाराष्ट्र के पश्चिमी भाग विदर्भ में भी कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश के आसार हैं, मुंबई और आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटे में मध्यम दर्जे की बारिश तो कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.
Maharashtra: Due to a low-pressure area over western parts of Vidarbha, rainfall activity over Mumbai & its suburbs would continue during next 24 hours leading to moderate rain at most places with heavy to very heavy rainfall (less than 15cm) at isolated places, as per IMD
— ANI (@ANI) August 31, 2021
इन राज्यों में है भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार मंगलवार से 1 सितंबर तक पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा के कई हिस्सों में तेज बारिश होगी.
तो वहीं. 2 सितंबर तक गुजरात के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्त के दौरान मराठवाड़ा और 1 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में बारिश होने का अनुमान है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे हवा के कम दबाव के कारण अगले 3 से 4 दिन तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें