Top Recommended Stories

क्या Delhi में खत्म होने वाले हैं Weekend Curfew और Odd-Even के तहत दुकानें खुलने की व्यवस्था? आया यह ताजा अपडेट

Delhi Night Curfew Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के आंकड़ों के बीच गुरुवार को डीडीएमए (DDMA) की बैठक होगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और दुकानें खोलने के ऑड-ईवन व्यवस्था हटाने पर फैसला लिया जा सकता है.

Published: January 24, 2022 10:37 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Parinay Kumar

Delhi Weekend Lockdown
Delhi's India Gate (File Photo)

Delhi Night Curfew Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के आंकड़ों के बीच गुरुवार को डीडीएमए (DDMA) की बैठक होगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) और दुकानें खोलने के ऑड-ईवन व्यवस्था हटाने पर फैसला लिया जा सकता है. अधिकारियों ने बताया कि LG अनिल बैजल (Anil Baijal) की अध्यक्षता में DDMA की बैठक 27 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे निर्धारित है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है.

Also Read:

एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, सरकार इस महीने के अंत तक छात्रों के टीकाकरण की स्थिति के आधार पर फरवरी से स्कूलों को फिर से खोलने पर भी विचार कर सकती है. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को महामारी की स्थिति को देखते हुए सप्ताहांत कर्फ्यू (Weekend Curfew) हटाने और दुकानें खोलने के लिए सम-विषम योजना को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया था. हालांकि उपराज्यपाल बैजल ने स्थिति में और सुधार होने तक पाबंदियों पर यथास्थिति बनाए रखने का सुझाव दिया था.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपराज्यपाल कार्यालय ने हालांकि निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति देने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा था कि पाबंदियों में ढील देने का निर्णय दिल्ली में कोविड-19 मामलों की घटती संख्या को देखते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए भी लिया गया था कि जनता की आजीविका प्रभावित न हो. सिसोदिया ने कहा था, ‘अब चूंकि मामले कम हो रहे हैं और यह भी लगता है कि कोरोना लहर का चरम गुजर गया है, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जनता की आजीविका सुचारू रूप से चलती रहे. हमने वीकेंड कर्फ्यू और बाजारों में दुकानों के खुलने की सम-विषम व्यवस्था को खत्म करने का भी प्रस्ताव रखा है.’

सम-विषम व्यवस्ता हटाने की मांग

दिल्ली के कई हिस्सों में व्यापारी भी पाबंदियों का विरोध कर रहे हैं और पाबंदियों को हटाने की मांग कर रहे हैं, जिसमें गैर-जरूरी सामान बेचने वाली दुकानों पर लगायी गई पाबंदियां शामिल हैं जिसके तहत उन्हें सम-विषम व्यवस्था के आधार पर एक दिन छोड़कर खोलने की अनुमति दी गई है. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार को रात 10 बजे लागू होता है और सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहता है. दिल्ली में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण एक जनवरी को डीडीएमए द्वारा वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया था. डीडीएमए ने गैर-आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी निजी कार्यालयों को बंद करने सहित अन्य पाबंदियां भी लगायी थीं.

दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या कम होकर 5,760 हो गई है. वहीं संक्रमण दर भी घटकर 11.79 फीसदी पर आ गई है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी हाल ही में बैजल को एक पत्र लिखकर वीकेंड कर्फ्यू और दुकान खोलने की सम-विषम व्वस्था को हटाने के अलावा रेस्तरां और जिम को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था.

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें दिल्ली की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 10:37 PM IST