Top Recommended Stories

32 Years Of Ram Lakhan: 'राम लखन' के 32 साल, माधुरी दीक्षित ने इस तस्वीर को किया शेयर, बिखरी हैं कई यादें

32 Years Of Ram Lakhan: 1989 की फिल्म, जिसमें जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने भाइयों की भूमिका निभाई थी.

Updated: January 28, 2021 12:04 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

32 Years Of Ram Lakhan: 'राम लखन' के 32 साल, माधुरी दीक्षित ने इस तस्वीर को किया शेयर, बिखरी हैं कई यादें
राम लखन के 32 साल

32 Years Of Ram Lakhan: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) ने बुधवार को अपने फिल्म राम लखन के 32 साल पूरे होने पर इसे (32 Years Of Ram Lakhan) याद किया. राम लखन फिल्म सिनेमाघरों में काफी हिट हुई थी. 1989 की फिल्म, जिसमें जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर ने भाइयों की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म सुभाष घई ने निर्देशित किया था.

Also Read:

फिल्म की टीम की दो तस्वीरों का एक कोलाज साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया, राम लखन के 32 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं. फिल्म पर काम करते समय हमने जो अद्भुत यादें बनाईं, उसके लिए पूरे टीम का धन्यवाद. पूरी टीम की कड़ी मेहनत को देखने, आनंद लेने और प्यार करने के लिए धन्यवाद.”

पहली तस्वीर में माधुरी, अनिल, जैकी, घई, अनुपम खेर, सतीश कौशिक और गुलशन ग्रोवर हैं. दूसरी छवि फिल्म की शूटिंग के दौरान ली गई है. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अभिनेता डिंपल कपाड़िया, राखी, अमरीश पुरी, सईद जाफरी और परेश रावल दिखाई दे रहे हैं, जो फिल्म के कलाकारों में शामिल थे.

इनपुट- एजेंसी

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 12:02 PM IST

Updated Date: January 28, 2021 12:04 PM IST