नई दिल्ली: साउथ बॉलीवुड के बाद अब साउथ की फिल्मों में फिल्म फेयर अवॉर्ड 2019 की घोषणा की गई है. साउथ सिनेमा के इस फ़िल्मफेयर अवॉर्ड में अलग-अलग भाषा में अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए गए. इसमें तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फ़िल्मों के लिए यह अवॉर्ड दिया गया. एक ओर जहां केजीएफ को बेस्ट कन्नड़ फिल्म का अवॉर्ड मिला तो वहीं तमिल फिल्मों में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड धनुष को मिला. आइए जानते हैं और किन्हें मिला अवार्ड- Also Read - 26 साल की TV Actres ने की खुदकुशी, ब्वॉयफ्रेंड के साथ घूमने का क्या है कनेक्शन
तमिल Also Read - रजनीकांत ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी मुझे भगवे में रंगने की कोशिश कर रही है
बेस्ट फ़िल्म- पेरियारुम पेरुमल Also Read - कमल हासन का विवादित बयान, तमिल की तुलना में हिंदी 'डायपर में बच्चे की तरह'
बेस्ट डायरेक्टर – राम कुमार (रत्नसेन)
बेस्ट एक्टर इन मेल रोल (पॉपुलर)- धनुष (वडा चेन्नई) और विजय सेतुपति (’96)
बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल (पॉपुलर)- त्रिशा (’96)
मलयालम
बेस्ट फ़िल्म- सुदानी फॉर्म नाइज़ीरिया
बेस्ट डायरेक्टर – लिजो जोस पेलिसरी (Ee.Ma.Yau)
बेस्ट एक्टर इन मेल रोल (पॉपुलर)- जोजू जॉर्ज (जोसेफ)
बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल (पॉपुलर)- मंजू वारियर (आमी)
कन्नड़
बेस्ट मूवी- KGF
बेस्ट डायरेक्टर- मंसूर (नाथिचरामी)
बेस्ट एक्टर इन मेल रोल (पॉपुलर)- यश (KGF)
बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल (पॉपुलर)- मानविता कामत (तगरु)
तेलुगू
बेस्ट फ़िल्म- महानति
बेस्ट डायरेक्टर – नाग अश्विन (महानति)
बेस्ट एक्टर इन मेल रोल (पॉपुलर)- राम चरण (रंगस्थलम)
बेस्ट एक्टर इन फीमेल रोल (पॉपुलर)- कीर्ती सुरेश (महानति)