
Rajai Mein Lugai: आम्रपाली-निरहुआ के 'रजाई में लुगाई' वीडियो ने मचाया बवाल, बार-बार देखा जा रहा है रोमांटिक गाना
Rajai Mein Lugai: भोजपुरी की सुपरहिट रोमांटिक जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का गाना जमकर वायरल हो रहा है और लोगों की इनकी जोड़ी भी खुब पसंद आ रही है.

Aamrapali Dubey Birthday Special Song Rajai Mein Lugai: भोजपुरी की सुपरहिट रोमांटिक जोड़ी आम्रपाली दुबे (Aamarpali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) लोगों के बीच खुब पसंद की जाती है और दोनों की फिल्मों लेकर गानें तक जमकर सुपरहिट होती है और लोग इनकी जोड़ी को खुब पसंद करते हैं. वहीं आज भोजपुरी की रानी आम्रपाली दुबे (Aamarpali Dubey) अपना जन्मदिन मना रही है और इसी बीच में उनका और लोगों के पंसदीदा स्टार निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) का गाना जमकर वायरल हो रहा है और फैंस फिर से इस गाने को जमकर देख रहे हैं और दोनों का रोमांटिक वीडियो देखकर फैसं के पसीने छूट रहे हैं.
Also Read:
निरहुआ और आम्रपाली का दुबे का गाना ‘रजाई में लुगाई’ का वीडियो यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली की जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है. यह फिल्म राजा बाबू का गाना है. दर्शक वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं एक दूसरे के बीच शेयर भी कर रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 25,182,627 व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि दोनों की फिल्म ‘राजा बाबू’ का गाना ‘रजाई में से ताकी’ यूट्यूब पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, इस गाने को डायरेक्ट भी छोटे बाबा ने किया है. ऐसे में अगर आप भी आम्रपाली दुबे (Aamarpali Dubey) और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) के फैन है तो इस वीडियो को जरुर देखें और दोनों का ये वीडियो आपको भी जमकर पसंद आएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें