Top Recommended Stories

आमिर खान ने फिर से अपनी दोस्ती को किया साबित, इस खास शख्स के लिए की गाने की शूटिंग

अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार फिर से अपनी दोस्ती को साबित कर दिखाया है

Published: January 29, 2021 7:23 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

आमिर खान ने फिर से अपनी दोस्ती को किया साबित, इस खास शख्स के लिए की गाने की शूटिंग
आमिर खान

नई दिल्ली: मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) आज बॉलीवुड में एक अलग मुकाम रखते हैं. अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने एक बार फिर से अपनी दोस्ती को साबित कर दिखाया है, क्योंकि वह अपने दो दशक से अधिक पुराने दोस्त अमीन हाजी के लिए ‘लाल सिंह चड्ढा’ से वक्त निकालकर जयपुर रवाना हो गए हैं, जहां अमीन अपने निर्देशन में बन रही पहली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. आमिर के दोस्त और सहकर्मी अमीन हाजी ने निर्देशन के क्षेत्र में अपना हाथ आजमाया है और एक सूत्र ने बताया कि आमिर खान उनके मित्र होने से कहीं अधिक हैं.

Also Read:

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan)

सूत्र ने साझा किया, “जब अमीन ने आमिर को मनोवैज्ञानिक थ्रिलर के साथ निर्देशन का रुख करने के बारे में बताया, तो अभिनेता रोमांचित हो गए. आमिर ने तुरंत ही इस परियोजना में एक विशेष उपस्थिति के लिए हामी भर दी. अगले पांच दिनों तक आमिर जयपुर के एक स्टूडियो में एली अवराम के साथ गाने की शूटिंग करेंगे, जिसके लिए एक बहुत बड़ा सेट बनाया गया है. तनिष्क बागची द्वारा रचित और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित यह गाना बॉस्को और सीजर द्वारा कोरियोग्राफ किया जाएगा.”

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan)

आमिर और अमीन एक-दूसरे के काफी पुराने दोस्त हैं. आमिर की ‘लगान’ और ‘मंगल पांडे’ में भी अमीन ने अभिनय किया था. अपनी इसी दोस्ती के चलते आमिर ने अपने दोस्त के काम को प्राथमिकता देते हुए ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 29, 2021 7:23 AM IST