नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में रहती हैं. पिछले कई दिनों से इरा डिप्रेशन को लेकर वीडियो बना रही हैं और लोगों को इससे लड़ने की तरकीबें बता रही हैं मगर इस बार खबर आई है की इरा अपने फिटनेस कोच नुपुर शिखर (Nupur Shikhare) को डेट कर रही हैं. जी हां नुपुर द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट ये इशारा कर रहा है कि दोनों अब एक दूसरे के करीब आ गए हैं.Also Read - आमिर खान की बेटी Ira Khan ने ब्वॉयफ्रेंड संग फिर शेयर की रोमांटिक फोटो, बोलीं- कुछ कसर बाकी रह गई हो तो...
Also Read - Ira Khan का हेटर्स को करारा जवाब- फिर शेयर की बिकिनी तस्वीरें, लिखा- 'ट्रोलिंग पूरी हो गई हो तो बर्थडे की कुछ और Pics...'
नुपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो दोनों एक दुसरे के बेहद करीब नज़र आ रहे हैं. हालांकि इससे पहली भी इरा और नुपुर शिखर की रिलेशनशिप की खबरें आ चुकी हैं और दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया जा चुका है. नुपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘ ‘क्योंकि हम दोनों को तैयार होना पसंद है और मुस्कुराना भी.’ इस पर इरा ने लिखा, ‘हां, ये तो बात है हम दोनों के साथ, मानती हूं मैं.’ Also Read - कभी बोल्ड...कभी रोमांटिक...कभी बेबाक...दिखीं आमिर खान की बेटी इरा, देखिए दिल Kill करने वाली तस्वीरें
बता दें कि इरा खान अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से कई बार सुर्ख़ियों में आई हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इरा खान और नुपुर शिखर लॉकडाउन के समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. यही नहीं दोनों ने एक साथ हाल ही में वेकेशन भी मनाया था. गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें थी कि इरा मिशाल कृपलानी के साथ रिलेशन में हैं मगर उनका अब ब्रेकअप हो गया है. क्या इरा खान एक बार फिर प्यार की तलाश में हैं?