Top Recommended Stories

वर्क फ्रॉम होम करते हुए पोज़ दे रही हैं आमिर खान की बेटी इरा खान, फैंस बोले- किसके बारे में सोच रही हो?

आमिरखान की बेटी इरा खान कोरोना के खौफ से घर में बंद है.

Updated: July 31, 2020 10:21 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

ira khan
ira khan

आमिरखान की बेटी इरा खान कोरोना के खौफ से घर में बंद है. सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज से तहलका मचाने वाली इरा ने इस बार ये खुलासा किया है कि वो क्वारंटाइन में किसके साथ अपना वक़्त बिता रही हैं. इरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते वर्क फ्रॉम होम का अनुभव फैंस के साथ शेयर किया. इस दौरान इरा ने नीले रंग का टॉप पहना हुआ था. वे किसी सोच में डूबी हुई नज़र आ रही थीं. हाथ में काला धागा और वहीं कलाई पर बने स्टार शेप के टैटू उनकी खूबसूरती और बढ़ा रहे थे.

Also Read:

इरा खान (Ira Khan) ने अपने पोस्ट में लिखा है: “घर से काम कर रही हूं. उत्साह से काम रहे हैं. आप लेटकर काम शुरू कर देते हैं. आप भ्रमित हो जाते हैं. आप चिंतित हो जाते हैं. आप हार मानने लगते हैं. आप खुद को खींचने लग जाते हैं. आप मुस्कुराइए. आप पोज दीजिए. अलविदा.”

Ira Khan s sexy saree look

Ira Khan wears a red saree on Eid

Ira Khan's Eid look

बता दें की इरा की लगभग हर तस्वीर वायरल होती है और अब इस फोटो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. आपको ये मालूम होना चाहिए कि इरा खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) की बेटी हैं. जबकि आजाद राव खान (Azad Rao Khan) आमिर की दूसरी पत्नी किरण राव के बेटे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 31, 2020 10:20 AM IST

Updated Date: July 31, 2020 10:21 AM IST