Top Recommended Stories

आमिर खान की फिल्म पसंद नहीं आने पर मां कहती हैं, हटाओ इसे! सोचिए लाल सिंह चड्ढा की स्क्रीनिंग पर क्या बोला होगा?

आमिर खान ने खुलासा किया है कि जब उनकी एक फिल्म पसंद नहीं आती है तो उनकी मां ज़ीनत हुसैन उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं करती हैं. बस इतना कहती हैं- हटाओ इसे!

Updated: April 29, 2022 12:54 PM IST

By Pooja Batra

Aamir khan reveals when his mom doesn't like his moives she says hatao isko Laal Singh Chadda ke tha aisa reaction
aamir khan

आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में आमिर ने मुंबई में इस फिल्म के गाने का प्रमोशन किया. इस दौरान आमिर ने बताया कि उनकी मां ज़ीनत हुसैन उनकी फिल्मों पर कैसी प्रतिक्रिया देती है. ये भी बताया जल्द रिलीज़ होने वाली उनकी फिल्म लाल सिह चड्ढा को देखकर उनकी मां ने क्या कहा. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में आमिर के हवाले से कहा गया है, “जब अम्मी को कोई फिल्म पसंद नहीं आती है, तो वह कहती हैं, ‘हटाओ इसको ये क्या बनाया है’.

Also Read:

लाल सिंह चड्ढा की स्क्रीनिंग पर अपनी मां की प्रतिक्रिया के बारे में बोलते हुए, आमिर ने कहा, “मुझे हमेशा अपनी मां की प्रतिक्रिया सबसे पहले मिलती है. इसके बाद, मुझे अपने बच्चों की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं. मेरी मां को लाल सिंह चड्ढा बहुत पसंद आई. इसे देखने के बाद, उन्होंने मुझसे कहा ‘आमिर, किसी की मत सुनो.

फिल्म एकदम सही है, इसे ऐसे ही रिलीज करो. कुछ भी संपादित मत करो.’ इसलिए मेरे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि अम्मी को फिल्म कैसी लगी.आमिर ने कहा, “मैं वास्तव में मानता हूं कि लाल सिंह चड्ढा के गाने फिल्म की आत्मा हैं और इस एल्बम में मेरे करियर के कुछ बेहतरीन गाने हैं. इसे जानबूझकर किया गया था.

प्रीतम, अमिताभ, गायकों और तकनीशियनों को सुर्खियों में लाने का निर्णय इसलिए था क्योंकि न केवल वे केंद्र मंच होने के लायक हैं बल्कि इस संगीत के लिए भी श्रेय के पात्र हैं. मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि टीम के संगीत पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है. मैंने अपना दिल और आत्मा डाल दी है.”

बता दें, लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 12:49 PM IST

Updated Date: April 29, 2022 12:54 PM IST