
आखिर क्या गुल खिलाना चाहती है आमिर खान की सनसनीखेज कहानी, अब 'गोगो' लिखकर लोगों को बनाया क्रेज़ी
आखिरकार आमिर खान (Aamir Khan) 28 तारीख को कौन से कहानी सुनाने वाले हैं. जिसे जानने के लिए लोग अभी से बैचेन हो रहे हैं.

आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया पर कहानी के रहस्य को बढ़ाते हुए इंटरनेट पर सभी की इसमें दिलचस्पी बढ़ा दी हैं. हर नए वीडियो के आने के साथ ही आमिर खान सभी को इस बारे में सोचने पर मजबूर कर रहें है कि आखिर वो क्या चीज है जिसकी कहानी मिस्टर खान सुनाने वाले है.ऐसे में पिछले दिनों आई एक वीडियों में जब से आमिर खान बॉक्स क्रिकेट खेलते हुए वायरल हुए, तब से नेटिज़न्स बेचैन हैं. इस प्रत्याशा को और बढ़ाते हुए आमिर खान ने फुटबॉल खेलते हुए एक वीडियो जारी किया है. इसमें वो अपनी कल्ट फिल्म अंदाज अपना अपना के एक फनी कोट के साथ नियॉन ऑरेंज कलर पहने दिखाई दे रहे हैं. जिसपर लिखा है रिलीज गोगो.
Also Read:
इसी बीत अपनी रहस्यमय कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए, आमिर कहते हैं, “मैंने तय कर लिया है कि 28 तारीख को कहानी कहां सुनानी है. मैं इसे एक रेडियो स्टेशन पर सुनाऊंगा क्योंकि यह कहानी पढ़ने के लिए एक अच्छी जगह है और मैंने जो रेडियो स्टेशन चुना है वह रेड एफएम है”
#KyaHaiKahani pic.twitter.com/klLQa6ERi1
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) April 25, 2022
ऐसे में अब जब हम सभी की उत्सुकता बढ़ गई है, तो क्यों ना कैलेंडर में 28 अप्रैल को मार्क कर लिया जाए, क्योंकि आमिर खान इस नई वीडियो का बाद इतना तो तय है कि सभी आमिर की ‘कहानी’ का सांस रोककर इंतजार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें