
Aashiqui गर्ल Anu Aggarwal अब दिखती हैं ऐसी, एक हादसे ने बदल दी जिदंगी...सन्यासी बन गई...बाल मुंडवा लिए
Aashiqui Fame Anu Aggarwal Then and Now Look: उस खतरनाक हादसे ने 'आशिकी' एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की जिंदगी ही बदल दी. अब दिखती हैं ऐसीं.

Aashiqui Fame Anu Aggarwal Then and Now Look: साल 1990 में फिल्म आशिकी (Aashiqui) रिलीज हुई थी. जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के गाने लोगों के दिलों दिमाग पर छा गए थे. अनु इस फिल्म से रातों रात सुर्खियों में आ गई थीं. लोग अपने घरों में इस एक्ट्रेस के पोस्टर लगाने लगे थे. लेकिन एक हादसे ने इस एक्ट्रेस की दुनिया ही बदल दी. खूबसूरत सी इस एक्ट्रेस की पूरी कायापलट ही हो गई. हाल ही में अनु ने इंस्टाग्राम पर रील पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने उस खतरनाक हादसे का दर्द उड़ेला है.अनु ने बताया कि मैं एक ऐसे दौर से गुजरी जहां से निकलना बहुत ही कठिन था. ट्रॉमा था. बीमारी थी. कुछ भी नहीं था. तकलीफें थी. कुछ भी ठीक नहीं हो पा रहा था.
Also Read:
- बादशाह के साथ नजर आए असमिया ट्रैवल व्लॉगर Bikash Chetry की यूट्यूब पर धूम, मिलियन में फॉलोअर्स की संख्या
- Kangana Ranaut : कंगना रनौत की डेढ़ साल बाद हुई Twitter पर वापसी, आते ही एक्ट्रेस ने कर दिया ऐसा ट्वीट
- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी पर दर्ज हुआ मुकदमा, एक्टर की मां और बहू में इस बात को लेकर हुई झड़प
लेकिन कोई बात नहीं हर व्यक्ति कभी न कभी इस तरह के मुश्किल दौर से गुजरता है जब कुछ नहीं होता. जहां हर चीज बेहद मुश्किल हो जाती है. मैं चाहूंगी कि ऐसे दौर में आप मेडिटेशन जरूर करें.”
View this post on Instagram
साल 1999 में अनु का एक्सीडेंट हुआ. जिसके बाद वे कोमा में चली गईं. एक महीने के बाद उन्हें होश आया. लेकिन तब तक सबकुछ बदल चुका था. इस हादसे से उबरने में उन्हें तीन साल का वक्त लग गया. उनकी याददाश्त चली गई. करियर बर्बाद हो गया.बता दें अनु अब बिहार में रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें