Aashram Actress Aditi Pohankar latest Bikini Pics- MX प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम ने धमाल मचा दिया है. पहले पार्ट की लोकप्रियता को देखते हुए प्रकाश झा इसका दूसरा पार्ट भी लाए. बॉबी देओल स्टार इस सीरीज को भी लोगों ने काफी पसंद किया. हालांकि इस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप भी लगा लेकिन वेब सीरीज के निर्देशक ने सफाई देते हुए कहा कि इसे बनाने का मकसद सिर्फ ढोंगी बाबाओं का भंडाफोड़ करना है. Also Read - बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए करीना कपूर कर रही हैं कसरत, इन तस्वीरों में देखिए प्रेग्नेंट 'बेबो' का ग्लैमरस अंदाज
इस सीरीज में त्रिधा चौधरी ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं. लेकिन Aditi Pohankar का रोल भी सराहनीय है. उन्होंने दबंग पम्मी की भूमिका निभाई है. Also Read - Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding Venue Cost: अंदर से ऐसा दिखता है The Mansion House, लाखों में है रेंट-Inside Pics
Also Read - क्या नवाबी है! स्विमसूट में तैरते हुए ब्रेकफास्ट कर रही हैं सारा अली खान, हॉट अवतार फिर हुआ VIRAL










एक इंटरव्यू में Aditi Pohankar ने बताया कि उन्होंने पम्मी का किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत की. अदिति ने बताया कि जब वे प्रकाश झा से मिली थी वे काफी डरी हुई थीं. जब मुझे पता चला कि इस वेब सीरीज में मुझे रेसलर का रोल करना है तो मैंने इसे एक चैलेंज की तरह लिया. नौ किली वज़न बढ़ाया और सारे स्टंट भी खुद किए.
बॉबी देओल,चंदन रॉय सान्याल,अदिति पोहनकर,त्रिधा चौधरी,दर्शन कुमार,अनुप्रिया गोयनका इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका में हैं.