Top Recommended Stories

'आश्रम' की बबिता की इस तस्वीर ने मचाया तहलका, ज़ालिम ए हुस्न देखते ही लोग करने लगे ताबड़तोड़ लाइक

Tridha Choudhary Sizzling Photo: मैक्स प्लेयर की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ की बबिता यानी त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने अपनी नई तस्वीर से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

Published: March 28, 2022 3:39 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

aashram babita Tridha Choudhary intimate with Baba Nirala Sadhvi Mata stunned to see said yeh aurat achhe nahi hai
Tridha Choudhary Bold in Aashram 3

Tridha Choudhary Sizzling Photo: मैक्स प्लेयर की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ की बबिता यानी त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने अपनी नई तस्वीर से सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है. फोटो में त्रिधा ने गोल्डन कलर की बिकिनी पहनी हुई है. त्रिधा का ये हॉट अवतार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- Warrior. इस फोटो को कुछ वक्त पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसके बाद से ही फैंस के ताबड़तोड़ लाइक्स आने शुरू हो गए हैं. आश्रम के बाद त्रिधा चौधरी के फैन्स में बढ़ोत्तरी हुई है. उनकी हर तस्वीर पर वायरल होती है.

Also Read:

बता दें कि त्रिधा लंबे समय से अभिनय जगत में एक्टिव हैं. त्रिधा आने वाले समय में रणबीर कपूर स्टारर फिल्म शमशेरा में भी नजर आने वाली हैं. उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट में भी काम किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

बता दें, त्रिधा ने कहा था कि वो वरुण धवन की दीवानी हैं और वरुण धवन के साथ रोमांस करना चाहती हैं. आश्रम की एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने वरुण धवन को इंस्टाग्राम में मैसेज भी भेजा है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर त्रिधा को 20 लाख लोग फॉलो करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें