Aashram Chapter 2 Tridha choudhury Intimate with bobby deol Video Viral on internet– बॉबी देओल और एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी आधारित आश्रम 2 वेब सीरीज काफी सुर्खियों में रही है. खासकर त्रिधा और बॉबी देओल के बीच फिल्माया जाने वाला इंटीमेट सीन. त्रिधा ने आश्रम में बबिता का किरदार निभाया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. त्रिधा ने इस वेब सीरीज में जमकर बोल्ड सीन दिए. Also Read - सुपरस्टार महेश बाबू ने पत्नी नम्रता शिरोडकर के लिए लिखा रोमांटिक नोट, कहा- जिसे मैं प्यार करता हूं...
बता दें, आश्रम सीजन 2 रिलीज होने के बाद से ही त्रिधा की फोटो सोशल मीडिया में जमकर सनसनी मचा रही हैं. Also Read - मीका सिंह के भाई दलेर मेहंदी का बयान, कहा- किसान प्रदर्शन में सेलेबेट्रियों की दखलंदाजी बेकाम
Also Read - Neetu Kapoor को Wedding Anniversary पर आई Rishi Kapoor की याद, रुला देगा ये वीडियो







बता दें, MX Player पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म काशीराम बाबा पर आधारित है जो हवस का पुजारी है और ‘आश्रम’ की आड़ में कई धंधे करता है. ये बाबा अकेले ही काले कारनामों को अंजाम नहीं देता. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उनके इन अपराधों में शामिल होते हैं.