Aashram Chapter 2 Tridha choudhury Intimate with bobby deol Video Viral on internet– बॉबी देओल और एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी आधारित आश्रम 2 वेब सीरीज काफी सुर्खियों में रही है. खासकर त्रिधा और बॉबी देओल के बीच फिल्माया जाने वाला इंटीमेट सीन. त्रिधा ने आश्रम में बबिता का किरदार निभाया है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. त्रिधा ने इस वेब सीरीज में जमकर बोल्ड सीन दिए.Also Read - Viral Video: पेट्रोल पंप पर रुकते ही आ गया बदमाश और लूट ली लग्जरी कार, फिर जो हुआ हिलाकर रख देगा | देखें वीडियो
बता दें, आश्रम सीजन 2 रिलीज होने के बाद से ही त्रिधा की फोटो सोशल मीडिया में जमकर सनसनी मचा रही हैं. Also Read - राखी सावंत के ब्वॉयफ्रेंड पर किसी और लड़की ने ठोका अपना दावा, अब क्या करेंगी 'ड्रामा क्वीन'?
Also Read - कान्स फिल्म फेस्टिवल से बुरी खबर लेकर लौटे Abhishek Bachchan, नहीं रहा फैमिली का ये करीबी शख्स







बता दें, MX Player पर रिलीज हुई इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म काशीराम बाबा पर आधारित है जो हवस का पुजारी है और ‘आश्रम’ की आड़ में कई धंधे करता है. ये बाबा अकेले ही काले कारनामों को अंजाम नहीं देता. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उनके इन अपराधों में शामिल होते हैं.