
Aashram की बबिता को हो गया है प्यार? किसकी मोहब्बत में कैद होकर बोलीं- आप मुझे हमेशा याद...
Aashram Fame Babita aka Tridha Choudhury is in Love: आश्रम सीरीज में अपनी कमाल की अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली त्रिधा अब सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन गई हैं.

Aashram Fame Babita aka Tridha Choudhury is in Love: एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज आश्रम किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में ज़रूर रहता है. इस सीरीज (Aashram) के हर किरदार ने सुर्खियां बटोरी हैं. आश्रम में बबिता का किरदार निभाने वाली अदाकारा त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं रही हैं. सीरीज में अपनी कमाल की अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली त्रिधा अब सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन गई हैं. स्टाइल और फैशन के मामले में भी आश्रम की बबिता (Aashram Ki Babita) बहुत आगे निकल गई हैं. उनकी हर तस्वीर वायरल होती है. इस बार ऐसा लग रहा है कि त्रिधा को किसी से प्यार हो गया है. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि उनके लेटेस्ट पोस्ट के कैप्शन इस तरफ इशारा कर रहे हैं.
Also Read:
दरअसल त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury Latest Photo) ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो कॉरिडोर की दीवारों पर बैठी हुईं नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर में त्रिधा ने फ्लोरल प्रिंट की एक वन पीस ड्रेस पहनी है और इसके साथ उन्होंने हाई हील्स भी कैरी किया है. त्रिधा इस फोटो में बेइंतेहा खूबसूरत लग रही हैं. उनका स्टाइल और उनका अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
इस तस्वीर के अलावा लोगों का ध्यान त्रिधा के इस पोस्ट के कैप्शन पर टिका हुआ है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं चाहती हूं कि आप मुझे हमेशा याद रखें. क्या आपको याद होगा कि मैं अस्तित्व में थी और मैं यहाँ आपके बगल में इस तरह खड़ी थी’. त्रिधा के इस रोमांटिक कैप्शन को देखकर लोगों को यह लग रहा है कि वो किसी के प्यार में हैं या किसी खास को मिस कर रही हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि आश्रम की बबिता के इस अंदाज़ और लुक पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और रिएक्ट कर रहे हैं. लोग उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे हैं. गौरतलब है कि त्रिधा ने साल 2013 में अपना एक्टिंग डेब्यू बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से किया. साल 2016 में उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू स्टार प्लस चैनल के शो “दहलीज़” से किया जिसमे उन्हें हर्षद अरोरा के अपोजिट लीड रोल में कास्ट किया गया. साल 2019 में वह वेब सीरीज चार्जशीट: द शटर लॉक मर्डर में नजर आई थी. उन्होंने विक्रम भट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट में भी काम किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें