
Aashram की बबिता ने सिज़लिंग अंदाज़ से बढ़ाया दुबई का पारा, Photos देखकर मचल जाएगा बाबा निराला का दिल
Aashram Fame Babita aka Tridha Choudhury Latest Photos: अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली त्रिधा (Tridha Choudhury) अब सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं.

Aashram Fame Babita aka Tridha Choudhury Latest Photos: एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) में बबिता का किरदार निभाकर सुर्ख़ियों में छा जाने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाली त्रिधा (Tridha Choudhury) अब सोशल मीडिया सेंसेशन भी बन चुकी हैं. आश्रम की बबिता (Aashram Ki Babita) अपने ग्लैमरस अवतार से अक्सर तहलका मचाती हैं. त्रिधा सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वो दुबई में एन्जॉय कर रही हैं. त्रिधा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से दुबई ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में त्रिधा बोल्ड (Tridha Choudhury Shares Glamorous Photos From Dubai) और ग्लैमरस नज़र आ रही हैं.
Also Read:
- Zara Hatke Zara Bachke Trailer : विक्की और सारा के बीच होगा तलाक या सुलझेगी बात! देखें 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर
- बेटी अनायरा के साथ कपिल शर्मा, तो बेटे गोला के साथ लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने किया रैंप वॉक, देखें Video
- Photos : फिटनेस फ्रीक Malaika Arora जिम आउटफिट में हुईं स्पॉट, इस बार कुछ अलग दिखा अंदाज
View this post on Instagram
त्रिधा ने जो लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है उसमें वो डाउनटाउन के रूफटॉप पर बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा त्रिधा ने इस ट्रिप से अपनी बिकिनी फोटोज भी शेयर की हैं जिनमें उनका कातिलाना अंदाज़ खूब कहर बरपा रहा है.
View this post on Instagram
त्रिधा के चाहने वाले उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. आश्रम के बाद त्रिधा चौधरी के फैन्स में बढ़ोत्तरी हुई है. उनकी हर तस्वीर पर वायरल होती है.
View this post on Instagram
बता दें कि त्रिधा चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में एक मॉडल के तौर पर की थी. साल 2013 में त्रिधा ने अपना एक्टिंग डेब्यू बंगाली फिल्म मिशौर रोहोस्यो से किया जिसके बाद उन्होंने कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में काम करने का मौका मिला.
View this post on Instagram
साल 2016 में उन्होंने अपना टेलीविज़न डेब्यू स्टार प्लस चैनल के शो ‘दहलीज़’ से किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें