नई दिल्ली: एम एक्स प्लेयर पर आई वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) अपने रिलीज के बाद से सुर्ख़ियों में बना हुआ है. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस वेबसीरीज के दोनों पार्ट्स को लोगों ने बेहद पसंद किया है. सीरीज में हर एक्टर ने कमाल का काम किया है. त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury), अदिति पोहनकर के अलावा ‘आश्रम’ में परिणीता सेठ (Parinitaa Seth) ने भी एक अहम भूमिका निभाई है. ‘आश्रम’ में ‘साध्वी माता’ (Sadhvi Mata) का किरदार निभाने वाली परिणीता रियल और रील लाइफ में बिल्कुल अलग नज़र आती हैं. Also Read - Bobby Deol Birthday: आश्रम के 'बाबा निराला' का इन एक्ट्रेसेस के साथ रहा है अफेयर? जानिए Interesting Facts
बाबा निराला के महल में साड़ी पहनकर आश्रम की देखरेख करने वाली परिणीता सेठ असल ज़िंदगी में बेहद हॉट हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर परिणीता अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. यहां देखिए ‘साध्वी माता’ की कुछ वायरल फोटोज: Also Read - आश्रम के 'बाबा निराला' ने बेहद रोमांटिक अंदाज में किया पत्नी को बर्थडे विश, शेयर की ऐसी तस्वीर कि...
बता दें कि परिणीता मधुसूदन घी’, ‘पंचशील टावर्स’, ‘यूरेका फोर्ब्स वैक्युम क्लीनर’, आदि जैसी कई विज्ञापन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘दिल क्या चाहता है’ में अभिनय किया, जो स्टार वन पर प्रसारित हुआ था. साथ ही उन्होंने CID में सब-इंस्पेक्टर ‘कावेरी’ के रूप में कुछ साल काम किया था. उन्होंने इस शो से टेलीविज़न में बहुत लोकप्रियता हासिल की और उन्हें सफलता मिली थी. टेलीविजन के अलावा, परिणीता ने ‘हम तुम’ सहित बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो भूमिकाएँ भी निभाईं है.