
Aashram की बबिता की नज़र किसके पैसों पर है? शॉर्ट वन पीस ड्रेस पहनकर फिर मचाई सनसनी, बाबा निराला तो...
Aashram's Babita aka Tridha Choudhury Latest Photo: आश्रम की बबिता ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका हॉट अवतार नज़र आ रहा है मगर उसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी नज़र किसके पैसों पर है.

Aashram’s Babita aka Tridha Choudhury Latest Photo: एम एक्स प्लेयर पर आई हिट वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बबिता का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने हुस्न और अपनी अदाओं से लोगों को मदहोश करने वाली त्रिधा (Tridha Choudhury) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में ज़रूर रहती हैं. सोशल मीडिया पर त्रिधा जमकर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं जिससे खूब हंगामा मचता है. इस बार भी आश्रम की बबिता (Aashram Ki Babita) ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका हॉट अवतार नज़र आ रहा है मगर उसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि उनकी नज़र किसके पैसों पर है. त्रिधा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से जो फोटो शेयर की है उसमें सीमेंट की बनी बेंच पर वो बैठी नजर आ रही हैं.
Also Read:
इस तस्वीर में उनके ठीक बगल में एक बक्सा भी रखा है जिसके ऊपर उन्होंने हाथ भी रखा हुआ है. त्रिधा इस तस्वीर में वन पीस पहने हुई हैं जिसके साथ उन्होंने हाई बूट्स को कैरी किया है. त्रिधा के इस स्टाइलिश लुक और ग्लैमरस लुक को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए त्रिधा ने जो कैप्शन लिखा है वो फिल्हाल लोगों की नज़रों में आ रहा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘प्राइज पर नजर है’.
View this post on Instagram
आश्रम की बबिता (Aashram’s Babita) का ये अंदाज़ देखकर लोग उनपे फ़िदा हो गए हैं. त्रिधा के चाहने वाले इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें कि हिंदी भाषा के अलावा मलयालम,तमिल, बंगाली और तेलुगु भाषा पर आधारित फिल्में भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें