अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं. अभिषेक का नाम करिश्मा कपूर के बाद किसी एक्ट्रेस के साथ नहीं जुड़ा. दोनों की सगाई हुई भी हुई लेकिन किन्हीं वजहों के चलते ये रिश्ता टूट गया. Also Read - नए साल पर पोती आराध्या के साथ नजर आएंगे दादा अमिताभ बच्चन, साथ रिकॉर्ड किया म्यूजिक वीडियो
उसके बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या का हाथ थाम लिया. वहीं सलमान से ब्रेकअप होते ही ऐश्वर्या काफी टूट गई थी और उस वक्त उन्हें विवेक ओबेरॉय ने सहारा दिया. इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया. इस तरह दो टूटे हुए दिलों को एक दूसरे का सहारा मिल गया.
Video: खेसारी लाल और अक्षरा सिंह का ‘पानी में भीगी जवानी’ गाना हुआ वायरल, आप भी देखिए

दोनों बॉलीवुड के बेस्ट कपल की लिस्ट में शुमार होते हैं. वक़्त के साथ दोनों का रिश्ता और भी मजबूत बनता जा रहा है. ये दोनों एक दूसरे के लिए जितने ख़ास हैं इनकी लव स्टोरी उतनी ही दिलचस्प है. ऐश्वर्या अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी हैं लेकिन इनकी उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई. दोनों ने ज़माने की परवाह ना करते हुए एक-दूसरे से साथ सात फेरे लेने की ठानी.

अभी और ऐश ने पहली बार साल 2000 में फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ में काम किया था. दोनों शुरुवात में पहले सिर्फ दोस्त थे लेकिन धीरे धीरे दोनों करीब आते गए और इनकी लव स्टोरी ख़बरों में छाने लगी.

फिल्म ‘उमराव जान’ और फिल्म ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरा रे’ के दौरान ये खबरें और भी पक्की हो गयी.दोनों सालों से एक-दूसरे को जानने लगे थे.

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था कि “मैं न्यूयॉर्क में एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था. और, बाल्कनी में खड़े हुए सोच रहा था कि ऐश्वर्या के साथ शादी कर ज़िंदगी बिताना अच्छा होगा. कई सालों बाद ‘गुरु’ के प्रीमिअर के लिए हम वहां फिर गए. शो के बाद मैं ऐश्वर्या को उसी होटल की बाल्कनी में ले आया और उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा.”

अपने रिश्ते के बारे में एक बार ऐश ने कहा था, “वो ओरिजनल और सच्चे हैं, जैसा की हमारा रिश्ता है. हमारी ज़िंदगी में ना तो कुछ अनुमान लगाने जैसा है और ना ही उबने जैसा है. हम एक दूसरे का ख़याल रखते हैं. ईश्वर की हम पर कृपा है”साल 2007 में दोनों ने सगाई की और उसी साल शादी भी हो गयी.


शादी के 4 साल बाद 2011 में आराध्या का जन्म हुआ और दोनों का परिवार पूरा हो गया.
अभी-ऐश ने फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, उमराव जान, कुछ न कहो’, रावण, सरकार राज, गुरु और धूम 2 में एक साथ काम किया है.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.