नई दिल्ली: ‘सिंबा’ और ‘सिंघम’ के बाद अब रोहित शेट्टी (ROHIT SHETTY) जल्द ही अपनी एक और कॉप फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ (KAITRINE KAIF) मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इन्हीं सब चीजों के बीच अभी-अभी अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो काफी फनी है. इस वीडियो में कैटरीना कैफ झाडू लगाती हुई नजर आ रही हैं. अक्षय कैटरीना का झाडू लगाते हुए वीडियो शूट कर रहे हैं. इसी बीच अक्षय कैटरीना को छेड़ते हुए पूछते हैं कैटरीना जी आप क्या कर रही हैं .. इसपर कैटरीना जवाब में कहती हैं साफ सफाई. इस पर अक्षय कैटरीना से कहते है आप मुझे क्यूं मार रही हैं? इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- सूर्यवंशी के सेट से स्वच्छभारत की नई ब्रांड एंबेसडर.Also Read - Akshay Kumar ने सुनाई पपीता बेचने वाले पड़ोसी की दिलचस्प कहानी, बोले- उसके पास था हर बीमारी का एक ही इलाज
Also Read - बॉलीवुड में 30 साल पूरे करने पर अक्षय ने बताया मां के हाथों से क्या खाना था पसंद, वॉलपेपर पर लगा रखी है इनकी फोटो- Video
बता दें कि रोहित शेट्टी की यह फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी. गौरतलब है कि फिल्म सूर्यवंशी से नीना गुप्ता का पत्ता कट गया है. नीना गुप्ता इस फिल्म में अक्षय कुमार की मां का रोल निभाने वाली थीं. लेकिन अब नीना गुप्ता इस फिल्म से बाहर हो गई हैं. Also Read - गृह मंत्री अमित शाह अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को रिलीज होने से दो दिन पहले देखेंगे
खबरों की मानें तो इस फिल्म से नीना गुप्ता के अलग होने के पीछे उनके रोल का स्टोरीलाइन पर फिट ना होना है. इस रोल के लिए रोहित शेट्टी ने नीना को राल के शुरुआत में चुना था, लेकिन अब ऐसा लगता है कि रोहित शेट्टी को यह एहसास हो गया है कि नीना का रोल फिल्म की कहानी में फिट नहीं बैठ रहा.