
Actor Arvind Joshi Passes Away At 84: शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन, फिल्म 'शोले' का रह चुके हैं हिस्सा
Sharman Joshi Father Arvind Joshi Passes Away: गुजराती थिएटर का बेहद लोकप्रिय नाम रहे हैं अरविंद जोशी ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

Actor Arvind Joshi Passes Away at 84: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शरमन जोशी (Sharman Joshi) के पिता और गुजराती थिएटर की दुनिया में अभिनेता और निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अरविंद जोशी (Arvind Joshi ) ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया. अरविंद जोशी (Arvind Joshi ) का आज सुबह तकरीबन 3.00 बजे मुम्बई के जुहू स्थित नानावटी अस्पताल में निधन हो गया. अरविंद जोशी (Arvind Joshi ) ने 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा है.
अरविंद जोशी ने ना केवल गुजराती फिल्मों में बल्कि गुजराती नाटकों में भी जबरदस्त काम किया है. इसके अलावा एक्टर ने हिंदि सिनेमा में भी अपने काम का लोहा मनवाया है. अरविंद जोशी ने ‘इत्तेफाक’, ‘शोले’ जैसी मशहूर फिल्मों में अपने एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था. अरविंद जोशी (Arvind Joshi ) के जाने पर उनके सह-कलाकार एक्टर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
Veteran and respected actor-director of Gujarati theatre, Arvind Joshi, passes away. Condolences to son Sharman Joshi, daughter Mansi Joshi Roy, and entire family. pic.twitter.com/GrMgbEjqaS
— Komal Nahta (@KomalNahta) January 29, 2021
शरमन जोशी (Sharman Joshi) के पिता अरविंद जोशी (Arvind Joshi) के निधन को लेकर फिल्म समीक्षक कोमल नाहाटा ने भी ट्वीट किया है, कोमल नाहाटा ने अरविंद जोशी (Arvind Joshi) के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, ‘गुजराती थिएटर के पूर्व एक्टर-डायरेक्टर का निधन हो गया है. शरमन जोशी, बेटी मानसी जोशी रॉय और उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं हैं’.
Irreparable loss to Indian theatre; with grief we say goodbye to the noted actor Shri Arvind Joshi. A stalwart, a versatile actor, an accomplished thespian, are the words that come to mind when I think of his performances. My condolences to @TheShermanJoshi & family.AUM SHANTI
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) January 29, 2021
परेश रावल ने ट्वीट करते हुए लिखा,’भारतीय रंगमंच को बड़ा नुकसान, बेहद दुख के साथ हम जाने-माने अभिनेता श्री अरविंद जोशी को अलविदा कहते हैं. एक स्टालवार्ट, एक बहुमुखी अभिनेता, एक निपुण थीस्पियन, ये वो शब्द हैं, जो उनके प्रदर्शन के बारे में सोचते हुए मेरे दिमाग में आते हैं. शरमन जोशी और उसके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’
अरविंद के बेटे शरमन की बात करें तो शरमन बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शरमन ने साल 1999 से फिल्म ‘गॉडमदर’ के जरिए की थी. हालांकि एक्टर को वो मुकाम हासिल नहीं हुआ जिसकी उन्हें चाहत थी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें