
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Lock UPP Wild Card Entry: ओटीटी पर लोकप्रिय हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉक अप’ (Lock UPP) को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, शो लगातार अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. अब ‘लॉक अप’ में दो और धुरंधरों की एंट्री हुई है, जिससे बाद जेल में पहले से मौजूद प्रतिभागियों की मुश्किल बढ़ने वाली है. एक्ट्रेस कंगना रनौत के लॉक अप (Kangana Ranaut lock UPP) में अब एक्टर जिशान खान (Zeeshan Khan) और विनीत कक्कड़ (Vineet Kakkar) ने वाइल्ड कार्ड से धमाकेदार एंट्री ले ली है.
‘कुमकुम भाग्य’ में अपने अभिनय के लिए जाने जाने वाले जीशान कहते हैं, “मैं ‘लॉक अप’ का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में बहुत उत्साहित हूं क्योंकि शो कि अवधारणा वास्तव में अद्वितीय है. यह वास्तव में अलग है, ऐसा कुछ ऐसा पहले कभी नहीं किया गया जहां हम जेल में एक कैदी के रूप में रहेंगे और हमें काम देने वाले जेलर होंगे.
View this post on Instagram
विनीत कक्कड़ शो ‘जिद्दी दिल माने ना’ के लिए जाने जाते हैं और वेब क्राइम सीरीज ‘कौन’ में एक केंद्रीय किरदार निभा रहे हैं, साथ ही फिल्म ‘रहस्य’ में इंस्पेक्टर दबंग के रूप में भी दिखाई दिए हैं. वह कंगना द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का हिस्सा बनकर भी खुश हैं. वह इसे अभिनय करियर में अपने विकास के लिए एक मंच के रूप में देखते हैं.
विनीत कहते हैं कि मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैंने अपने टेलीविजन करियर की शुरूआत एक रियलिटी शो के साथ की है. मैंने जो किया है यह उससे कहीं ज्यादा बड़ा मंच है. कंगना और एकता आर कपूर के संयोजन से बेहतर कपछ और नहीं हो सकता है. इसलिए मैं ‘लॉक अप’ के अंदर आने के लिए बहुत उत्साहित हूं.’लॉक अप’ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.
(इनपुट-आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें