Abhilasha Patil Death: पूरे देश पर इस वक़्त कोरोना का साया है. हर दिन यह महामारी अपना विराट रूप ले रहा है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई इस बीमारी के गिरफ्त में आ रहा है. बीते कुछ दिनों में देश में संक्रमित लोगों की संख्या और इस वायरस से मरने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. ऐसे में एक बार फिर फ़िल्मी दुनिया से एक बुरी खबर सामने आई है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे’ (Chhichhore) की को-एक्ट्रेस रहीं अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil) का कोरोना से निधन हो गया है.Also Read - Rahul Khanna की न्यूड फोटो देख मलाइका ने दिया ऐसा रिएक्शन, ये बॉलीवुड स्टार्स भी बिना कपड़ों के आए थे नजर
Also Read - 11 सेलिब्रिटी, जिन्होंने अपने करियर की पीक पर दुनिया को कहा अलविदा, कुछ की मौत आज भी है रहस्य
इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर मातम पसर गया है. बॉलीवुड में फिल्हाल शोक की लहर है. ज़ूम के एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil) वाराणसी में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर थीं. वहां से मुंबई आते ही वो कोरोना की चपेट में आ गईं. बाद में अचानक अभिलाषा पाटिल (Abhilasha Patil) को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. बीते मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और रात में उनका निधन हो गया. Also Read - एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को मिली बेल

बता दें कि अभिलाषा ने वरुण धवन-आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, अक्षय कुमार कि फिल्म ‘गुड न्यूज’ जैसी और भी कई हिंदी फिल्मों में काम किया था. यही नहीं उन्होंने मराठी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया था. इस निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है.