नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की एक्टिंग के अलावा अनन्या के पास एक और टैलेंट हैं, जिसके बारे में शायद ही किसी को जानकारी होगी. हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान ने एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए फराह ने अनन्या पांडे के खास टैलेंट के बारे में बताया. Also Read - गुलाबी लहंगा पहन गुलाब की पंखुड़ियों सी हुईं माधुरी दीक्षित, जैसे सर्द शाम में गुलाबी हुआ आसमां
Also Read - Facebook technical glitch: माह भर में दूसरी बार फेसबुक, इंस्टाग्राम की सेवाएं फिर से हुईं बाधित
यह भी देखें- Also Read - UP News: Instagram पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर छात्रा को बताया कॉल गर्ल, FIR दर्ज
https://mum-videostream.s3.ap-south-1.amazonaws.com/indiacom/2019/11NOVEMBER/14/Nawazuddin%20Siddiqui%20Q%26A%20INDIA%20S3.mp4
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में अनन्या फराह की बेटियों दीवा, आनया और उनकी दोस्त का मेकअप कर रही हैं. इस वीडियो में फराह खान अनन्या से कहती हुई सुनाई दे रही हैं, जलो मत और मेरी बेटी आन्या का मेकअप खराब मत करो. जिसके बाद अनन्या कहती हैं- मैं वो ही कर रही हूं.
इसके साथ ही फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो शेयर की है जिसमें दीवा और अनन्या साथ में हैं. इस फोटो पर फराह ने लिखा है- मल्टी टैलेंटिड अनन्या पांडे, एक्टर, मॉडल और अब मेकअप आर्टिस्ट. दीवा के साथ. आपको बता दें कि अनन्या जल्द ही कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर के साथ ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आएंगी. यह फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.